कुख्यात बदमाश जस्सा को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत की हजारा पुलिस ने एक मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है।
कुछ समय पूर्व उत्तराखंड के उधम सिंह नगर की पुलिस उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में पीलीभीत पुलिस को बिना बताए दबिश देने पहुंची थी। जिसकी वजह से इनामी बदमाश जस्सा और उसके साथियों ने पुलिस पर हमला बोल दिया।
इसी घटना के दौरान इनामी बदमाश जस्सा अपने साथियों के साथ उत्तराखंड पुलिस की AK 47 छीनकर भाग गया । जिसके कारण दोनों ही राज्यों में हड़कंप मच गया। इस घटना के बाद उधम सिंह नगर पुलिस ने दबिश देने गई टीम को निलंबित कर दिया था।
काफी प्रयास के बाद भी कुख्यात बदमाश जस्सा पुलिस की पकड़ में नहीं आया।जस्सा पुलिस की पकड़ से दूर निकल गया था और कुख्यात बदमाश का कोई सुराग नहीं लग पाया था।
अब एक मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश जस्सा को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत की हजारा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हजारा पुलिस ने उससे लूटी भी एके-47 और एक तमंचा भी बरामद किया है।