>इंद्रजीत असवाल
पौड़ी गढ़वाल
बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते आमजन को बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है ।
पौड़ी में भी संक्रमण अपने पैर पसार चुका हैं, हमें इसकी चैन को यहीं रोका जाए।
साथ ही आमजन को कुछ राहत मिल सके, इसके संबंध में NSUI ने जिलाधिकारी से ज्ञापन सौंप 7 सूत्रीय मांग रखी ।
जिसमें जिलाध्यक्ष गौरव सागर ने कहा कि, पौड़ी जिला अस्पताल में जहां कोरोना सैंपलिंग हो रही है वहीं हर प्रकार के मरीज को भी पर्चा बनाने आना पढ़ता है।कृपया कोरोना वार्ड को पूर्ण रूप से अलग कर एक निश्चित स्थान पर सैंपलिंग व कोरोना मरीजों की देख रेख हो सके , ताकि संक्रमित व सस्पेक्टेड व्यक्ति सीधा एक निश्चित स्थान पर ही जाये व अस्पताल की अव्यवस्था को सुधारा जाए ।
कोरोना के सैंपल लेने के बाद रिपोर्ट्स बहुत देर यानी 3 से 4 दिन व कई बार 8 से 9 दिन बाद भी आ रही है जो एक गंभीर विषय है , कृपया सैंपल के 24 घंटे बाद रिपोर्ट्स आ जाए इसका पूरा प्रयास किया जाए ।
अस्पतालों में कोविड मरीज को दिन में केवल एक बार ही देखा जा रहा है (पर्याप्त पीपीई किट ना होना एक कारण हो सकता है ) , डॉक्टर्स द्वारा पर्याप्त बार मरीजों की हालत को देखा जाए , जिस से मृतु दर अवश्य घटेगा ।
जिस किसी भी ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या ज्यादा है वहां जल्द से जल्द पूरा क्षेत्र सैनीटाईज किया जाए एवं संक्रमितों व सस्पेक्टेड तक उचित समय में दवाइयां दी जाए ( क्योंकि रिपोर्ट्स बहुत देर से आ रही हैं ) ।
खाद्यान द्वारा दिये जाने वाला राशन ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में अप्रैल माह से नहीं दिया गया है क्योंकि बहुत से कर्मचारी संक्रमित हो चुके थे , ऐसे में लोग बहुत परेशान है यदि आने वाले समय में लॉकडाउन लगता है तो हालात और खराब होंगे । कृपया ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित कर कोरोना गाइडलाइन के पालन के साथ वहां समय रहते राशन वितरित की जाए ।
प्राइवेट स्कूलों द्वारा केवल छात्र/छात्राओं से ट्यूशन फीस ही ली जाए व किसी कारण से फीस ना देने वाले अभिभावकों उचित समय दिया जाए ।
18+ वैक्सीनशन अभियान को पूर्णतः प्रशासन की देखरेख में किया जाए ताकि नियमों की धज्जियां ना उड़े व GIC के साथ मेस्ससमोर , ब्लॉक आदि जैसे बूथ और बनाये जाएं ताकि एक ही जगह में भीड़ ज्यादा ना हो ।
इस अवसर पर छात्रसंघ अध्यक्ष ऑस्कर रावत , कोषाध्यक्ष सचिन रावत , विमल कुमार , शुभम रावत आदि शामिल थे ।