पैन कार्ड आज हमारे जीवन में एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है l पैन कार्ड से ही आज हम बहुत से काम कर पाते हैं जिन कामों में अगर हमारे पास पैन कार्ड ना हो तो वह काम रुक जाते हैंl
ऐसे में हमारे लिए पैन कार्ड बनवाना बहुत ही जरूरी हो जाता है, लेकिन अगर हमने पैन कार्ड बनवाने के लिए या पैन कार्ड की डिटेल्स में कुछ अपडेट करने के लिए अप्लाई किया है और हमें उसके बाद पता नहीं चल पा रहा कि हमारा पैन कार्ड बना या अपडेट हुआ या नहीं तो अब परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बता रहे हैं कि आप अपने पैन कार्ड का स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैंl
pan card status,pan card status check,pan card status by name,pan card status by nsdl,pan card status by uti,pan card status check by mobile number,How to check pan card status,pan card status kaise check Karen, kaise check Karen pan card status,Pan card status check by aadhaar number
यहां एक और बात ध्यान रखने वाली है कि पैन कार्ड अप्लाई करते वक्त या पैन कार्ड में डिटेल्स अपडेट करते वक्त 15 डिजिट का एक कोड एप्लीकेंट को दिया जाता है, ये पेन कार्ड रिसिप्ट नंबर होता है l
इस 15 डिजिट के कोड का इस्तेमाल पैन कार्ड जनरेशन/अपडेट स्टेटस को ट्रैक करने के लिए होता है l
1 – UTI पर चेक करें पैन कार्ड का स्टेटस:
पैन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए आप UTIISL वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैंl नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
- UTI वेबसाइट पर विजिट करें.
- अपना पैन एप्लीकेशन कूपन नंबर या पैन नंबर डालें.
- कैप्चा कोड दर्ज करें और Submit पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको पैन कार्ड स्टेटस पता चल जाएगा.
pan card status,pan card status check,pan card status by name,pan card status by nsdl,pan card status by uti,pan card status check by mobile number,How to check pan card status,pan card status kaise check Karen, kaise check Karen pan card status,Pan card status check by aadhaar number
2 – NSDL पोर्टल पर चेक करें:
आप पैन कार्ड स्टेटस को एनएसडीएल वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैंl स्टेप्स को फॉलो करें:
- NSDL वेबसाइट पर जाएं.
- ट्रैक पैन स्टेटस पर क्लिक करें.
- हमें ऑप्शन सेलेक्ट करें जिसके लिए आप स्टेटस ट्रैक कर रहे हैं l जैसे:नए कार्ड के लिए अप्लाई, डुप्लीकेट के लिए, पैन में अपडेट के लिए
- इसके बाद 15 डिजिट का रसीद नंबर यहां भरें.
- कैप्चा कोड डाल कर सबमिट पर क्लिक करें. इसके बाद पैन कार्ड स्टेटस आपके सामने आ जाएगा.
3 – नाम और डेट ऑफ बर्थ से जाने पैन कार्ड स्टेटस :
अगर आपके पास रिसिप्ट नंबर नहीं है तब भी आप केवल अपने नाम और डेट ऑफ बर्थ से पैन कार्ड स्टेटस जान सकते हैं l नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
- इनकम टैक्स ई-डीलिंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- Quick Links सेक्शन में वेरिफाय पैन डिटेल्स पर क्लिक करें.
- स्टेटस को एप्लीकेबल के रूप में सिलेक्ट करें.
- इसके बाद कैप्चा कोड भरें और सबमिट पर क्लिक करें.
- आपका पैन स्टेटस आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
pan card status,pan card status check,pan card status by name,pan card status by nsdl,pan card status by uti,pan card status check by mobile number,How to check pan card status,pan card status kaise check Karen, kaise check Karen pan card status,Pan card status check by aadhaar number
4 – कॉल से भी देख सकते हैं अपना पैन स्टेटस:
आप अपना पैन कार्ड स्टेटस मात्र एक कॉल कर कर भी देख सकते हैंl यह बहुत ही आसान तरीका हैl इसके लिए आपको 020-27218080 इस नंबर पर कॉल करनी होगी ,इसके बाद आपसे 15 डिजिट का एकनॉलेजमेंट नंबर मांगा जाएगा, वो दर्ज करें और अपना पैन कार्ड स्टेटस जानें.
5 – आधार नंबर से जाने पैन कार्ड स्टेटस:
आप अपने आधार नंबर से भी अपने पैन कार्ड का स्टेटस जान सकते हैं, इस तरह से पैन कार्ड स्टेटस जांचने के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है कि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिएl नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
- इनकम टैक्स ई-फाइलिंग की वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद अपना 12 डिजिट का आधार नंबर भरें.
- आधार नंबर डालने के बाद कैप्चा कोड डालें.
- अब सबमिट पर क्लिक करें.
pan card status,pan card status check,pan card status by name,pan card status by nsdl,pan card status by uti,pan card status check by mobile number,How to check pan card status,pan card status kaise check Karen, kaise check Karen pan card status,Pan card status check by aadhaar number
6 – मैसेज पर जाने अपना पैन कार्ड स्टेटस :
केवल एक मैसेज के जरिए भी आप अपना पैन कार्ड स्टेटस देख सकते हैं l आपको NSDLPAN और 15 डिजिट का एकनॉलेजमेंट नंबर लिखकर 57575 पर मैसेज करना होगा, इसके बाद आपको एक मैसेज मिलेगा जिसमें आपके पैन कार्ड का स्टेटस दिया जाएगा.
.