धनंजय ढौंढियाल
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है।चुनाव कार्यक्रम जारी होने के साथ ही हरिद्वार जिले व नगरीय क्षेत्रों को छोड़कर प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है।प्रदेश के 12 जिलों में पंचायत चुनाव के लिए 3 चरणों में होगी वोटिंग।
20 सितंबर से 24 सितंबर तक पंचायत चुनाव के लिए होगी नामांकन प्रक्रिया होगी।
25 सितंबर से 27 सितंबर तक नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया संपन्न होगी।
28 सितंबर को नाम वापस लिए जा सकेंगे।
29 सितंबर को चुनाव चिन्ह वितरित किए जाएंगे।
6 अक्टूबर 11अक्टूबर और 16अक्टूबर को राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग होगी।
21अक्टूबर को पंचायत चुनावों की मतगणना और परिणामों की घोषणा होगी।