बड़ी खबर: सड़क पर उतरा पर्वतीय समाज। अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ खोला मोर्चा

पर्वतीय समाज में पर्वतीय समाज के लोगों के लिए अभद्र टिप्पणी करने के खिलाफ आक्रोशित रैली निकली।

संजय चौधरी, काशीपुर बार काउंसिल अध्यक्ष द्वारा हरिसिंह को पर्वतीय समाज के लिए अभद्र टिप्पणी व मां-बहन की गाली दिये जाने पर पर्वतीय समाज में जबरदस्त रोष व्याप्त है। 

इसी सिलसिले में पर्वतीय समाज के युवाओं द्वारा 12 अगस्त को एक बैठक आयोजित की गयी,जिसमें शहर के पर्वतीय समाज के गणमान्य लोगों की भी उपस्थिति रही । 

सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इस घटना के विरोध में एक रैली 13 अगस्त कर ठीक 3 बजे रामलीला मैदान से निकाली जायेगी। 

13 अगस्त को रैली में शामिल हुए पर्वतीय समाज के लोगों ने पूरे काशीपुर की सड़कों पर नारा लगाते हुए थाने पहुंच कर कोतवाली के अन्दर नारे लगाये एवं लिखित तहरीर कोतवाल को सौंपा। 

फिर वहां से SDM आफिस जाकर मुख्यमन्त्री के लिए ज्ञापन दिया। रैली में 2500 से उपर पर्वतीय मूल के काशीपुर निवासी मौजूद थे।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!