कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखंड के दुर्गम ओखलकांडा गांव के लोग बीमार देवकी देवी को पैदल डोली में उठाकर आठ किलोमीटर मोटर मार्ग तक लाए। लेकिन सरकारी सिस्टम से नाराज लोगों ने इस बार प्रशासन और सरकार को नाकाम बताया। डोली उठा रहे युवकों ने नारेबाजी कर सरकार से मोटर मार्ग बनाने की मांग की है।
वीडियो
नैनीताल जिले में ओखलकांडा ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुकना के ग्रामीण आज भी स्वास्थ्य सुविधा की बदहाली झेलने को मजबूर हैं। मंडल मुख्यालय नैनीताल से कुछ किलोमीटर दूर कुकना और नौलिया गांव की 33 वर्षीय देवकी देवी की तबीयत अचानक खराब हो गई। गांव में चिकित्सा व्यवस्था नहीं होने के कारण ग्रामीणों के सामने मरीज को नजदीकी अस्पताल तक लाने की चुनौती थी।
गांव के बड़े बूढ़ों ने तय किया कि देवकी को डोली में बैठाकर नजदीकी मोटर मार्ग तक पहुंचाया जाएगा और वहां से मोटर वाहन से अस्पताल तक ले जाया जाएगा। युवाओं की एक टीम तैयार की गई और फिर देवकी को कुर्सी की डोली में बैठाकर 8 किलोमीटर दूर देवली मोटर मार्ग तक ले जाया गया।
यहां से देवकी को कुछ दूर प्राथमिक इलाज के लिए ओखलकांडा ले जाया गया लेकिन वहां भी स्वास्थ्य सुविधा का अभाव होने के कारण प्राथमिक इलाज के बाद निजी वाहन से देवकी को हल्द्वानी भेजा गया। रास्ते में दर्द से पीड़ित युवकों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।