कमल जगाती/नैनीताल
उत्तराखण्ड के किच्छा में पेट्रोल पम्प में रुपयों और गॉर्ड की बंदूक लूट का सी.सी.टी.वी.फुटेज सामने आया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी।
उधम सिंह नगर जिले के किच्छा में दरऊ रोड पर बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर लूट की घटना का अंजाम दिया। पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर हुई इस घटना की जानकारी लूट के दौरान ही पुलिस को दे दी गई, लेकिन पुलिस देरी से पहुंची।
मंगलवार रात हुई इस घटना में बदमाश पंप के गार्ड से लाइसेंसी बन्दूक और सेल्समैन से 1100 रुपये लेकर फरार हो गए। घटना के कुछ देर बाद ए.एस.पी.देवेंद्र पींचा और सी.ओ.सुरजीत कुमार ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली।
पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। देर रात एस.एस.पी.बरिंदरजीत सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। दरऊ रोड पर नगर के प्रमुख व्यवसायी हंसराज डूमरा का हरमिलाप आटो सर्विस के नाम से पेट्रोल पंप है। मंगलवार देर रात साढ़े नौ बजे पंप का सेल्समैन भूपराम और सुरक्षा गार्ड मोहन लाल ड्यूटी पर थे। इस बीच छिनकी की ओर से आई बिना नंबर की नई नीले रंग की कार पंप पर आई और 200 रुपये का पेट्रोल डलवाया। सेल्समैन ने तेल डाला तो कार से हाथों में तमंचे लहराते उतरे बदमाशों ने गार्ड मोहन लाल से बंदूक छीन ली। इस बीच, अन्य बदमाशों ने सेल्समैन को कब्जे में ले लिया। गार्ड ने विरोध किया तो बदमाश बंदूक छीनकर फायरिंग करते हुए छिनकी की ओर फरार हो गए। इस दौरान दोनों पक्षों में हाथापाई भी हुई।