नीरज उत्तराखंडी, पुरोला उत्तरकाशी
चकराता ब्लॉक के सुदूरवर्ती डांगूठा-ऐठान पंचायत में लाभार्थी के नाम स्वीकृत आवासीय योजना का लाभ किसी अन्य को देने का मामला सामने आया है। लाभार्थी ने स्वीकृत भवन की धनराशि किसी अन्य को देने की शिकायत जिलाधिकारी से कर न्याय की गुहार लगाई है।
जिलाधिकारी को प्रेषित शिकायत पत्र में सीमांत तहसील त्यूणी क्षेत्र अंतर्गत डांगूठा-ऐठान निवासी जुईपु पुत्र लेबु ने कहा कुछ समय पहले सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भवन निर्माण के लिए 1.30 लाख की धनराशि स्वीकृत की थी।
आरोप है ब्लॉक अधिकारियों ने लाभार्थी के नाम से स्वीकृत उक्त आवासीय योजना का लाभ किसी अन्य को दिया है। जिसका पता उसे बाद में चला। जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में उसका नाम अंकित है। लाभार्थी ने नियम विरुद्ध तरीके से किसी अन्य को आवासीय योजना के नाम से स्वीकृत धनराशि का भुगतान करने पर कड़ी नाराजगी जताई है।
लाभार्थी ने जिला प्रशासन से स्वीकृत आवासीय योजना का भुगतान किसी अन्य को करने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। कहा सरकार गरीबों को आवासीय योजना के तहत घर बनाने के लिए धनराशि स्वीकृत कर ब्लॉक कार्यालय भेजती है। जहां अधिकारी नियमों को दरकिनार कर चहेतों को मनमाने ढंग से आवासीय योजना का लाभ पहुंचा रहे हैं।
लाभार्थी ने जिला प्रशासन से मामले की जांच कर न्याय की गुहार लगाई है। वही, प्रभारी बीडीओ चकराता राजेंद्र जोशी ने कहा लाभार्थी की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है।