Ad
Ad

एक्शन : 1.23 किग्रा चरस के साथ तीन गिरफ्तार

उत्तरकाशी, अप्रैल 2025: नीरज उत्तराखंडी 
उत्तरकाशी पुलिस ने ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत नशा तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में कुल तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने इन अभियानों में कुल 1.23 किलोग्राम अवैध चरस बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 2.5 लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल के निर्देशन और पुलिस उपाधीक्षक जनक सिंह पंवार के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान को सफल बनाने के लिए जिले में लगातार सघन चेकिंग और छापेमारी की जा रही है।

पहला मामला:
शुक्रवार की रात कोतवाली उत्तरकाशी और एसओजी की टीम ने तिलोथ कॉलोनी मोड़ के पास से दो आरोपियों — इन्द्रदेव (50) और चिन्तामणि (60) — को 478 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया।

दूसरा मामला:
वहीं दूसरी कार्रवाई में कोतवाली उत्तरकाशी की टीम ने शुक्रवार शाम गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कैलाश आश्रम के पास से सोहन लाल (40) को 750.5 ग्राम चरस के साथ धर दबोचा।

इन दोनों मामलों में कोतवाली उत्तरकाशी में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमे दर्ज कर दिए गए हैं। आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:

  1. इन्द्रदेव पुत्र नत्थी सिंह, निवासी दन्दाला, भटवाड़ी

  2. चिन्तामणि पुत्र सब्बल सिंह, निवासी भंकोली, भटवाड़ी

  3. सोहन लाल पुत्र स्व. शिव्वू, निवासी ग्राम सौरा, भटवाड़ी

बरामदगी: कुल 1.23 किग्रा चरस (कीमत करीब ₹2.5 लाख)

पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:

  • उपनिरीक्षक जगत सिंह

  • महिला उपनिरीक्षक दीपशिखा

  • हेड कांस्टेबल गोविंद गुसाईं, महेंद्र चौहान

  • कांस्टेबल सुनील मैठानी, दीपक चौहान

  • एसओजी उत्तरकाशी टीम

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी ने अभियान में अहम भूमिका निभाने वाली टीम की सराहना करते हुए उन्हें नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!