लोकेशन :- लालकुआँ
पुलिस के द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में बड़ी सफलता मिली है| कल पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान अलग अलग स्थानों पर अभियान चलाते हुए तीन युवकों से करीब 18 ग्राम स्मैक बरामद की है|
साथ ही तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है| वही एक युवक की बाइक भी अवैध स्मैक तस्करी में सीज कर दी गई है । पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है ।
इस दौरान लालकुआँ कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि, पुलिस ने स्मैक तस्करी के खिलाफ अभियान चलाते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है| जिनमे दो युवक फत्ताबंगर लालकुआँ और एक युवक बहेड़ी बरेली का है| जिनको गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध मामला पंजीकृत कर न्यायालय मे पेश किया जा रहा है साथ ही पुलिस कि नशे के खिलाफ कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी ।