पुलिस ने किया टटलू गैंग का पर्दाफाश। आर्मी पर्सन बनकर करते थे ठगी। हरियाणा से गिरफ्तार
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। कोतवाली कोटद्वार में वादी नितिन माहेश्वरी द्वारा तहरीर दी गयी कि, दिनाँक 06/06/20 को मेरे मोबाइल नम्बर 9719537401 पर स्वयं को एक व्यक्ति द्वारा आर्मी पर्सन बताकर मेरे मेडिकल स्टोर से सेनेटाईजर खरीदने की बात की और पेमेण्ट गूगल पे के माध्यम से करने के लिये मेरा एकाउण्ट नं० लिया तथा एकाउण्ट चैक करने के लिये 10 रु मेरे खाते में भेजे, उसके बाद दूसरे मोबाईल नं० पर पेमेण्ट हेतु क्यू आर कोड स्केन करने को कहा, मैंने उसके द्वारा भेजे अलग-अलग पाँच क्यू आर कोडों को स्कैन किया तो मेरे खाते में पैंसे आने के बजाय कुल 99,000 हजार रुपये निकाल लिये गये।
जिस सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार में मु०अ०सं० 167/2020, धारा-420 भादवि० बनाम अज्ञात मोबाईल धारक पंजीकृत किया गया। लॉकडाउन के दौरान गूगल पे, फोन पे, OLX व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से स्वयं को आर्मी पर्सन बताकर लोगों के साथ साइबर ठगी करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी तथा आम जनमानस से हो रही इस प्रकार की ठगी की रोकथाम हेतु एसएसपी पौड़ी गढ़वाल कु० पी रेणुका देवी के आदेशानुसार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में विवेचक कमलेश शर्मा व सीआईयू प्रभारी रफत अली के साथ पुलिस टीम का गठन करते हुए उन्हें आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। उक्त घटना के अनावरण हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा मो० इकबाल व उसके अन्य 02 साथियों को गत दिवस शनिवार को जनपद पलवल हरियाणा से गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से सिम कार्ड समेत 04 मोबाईल फोन बरामद हुए है। अभियुक्तों को मा० न्यायालय में पेश किया जा रहा है। वहीं एसएसपी द्वारा पुलिस टीम को उत्साहवर्दन हेतु 2500/- रूपये का नगद पारितोषिक दिया गया। साथ ही अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम-पता
● मो० इकबाल, पुत्र सहजमल, नि० नवाबगढ़, थाना रोजकामेवु, जनपद नहू हरियाणा।
● महिपाल, पुत्र हुकम सिंह, नि० वार्ड नं० 5 राजीवनगर, पलवल, थाना/जिला पलवल हरियाणा
● महेन्द्र सिंह, पुत्र महावीर सिंह, नि० दराना, थाना हसनपुर, जिला पलवल हरियाणा।
अपराध करने का तरीका
अभियुक्त गण पलवल/नहू हरियाणा के रहने वाले है। जो स्थानीय गिरोह टटलू गैंग नाम से विख्यात है। जो कि, OLX पर विभिन्न गाडियों को ऑनलाइन बेचने का विज्ञापन देकर सरकारी कर्मचारी/अधिकारी बनकर एंव रिश्तेदार बनकर भोले-भाले लोगो को अपने विश्वास में लेकर ठगी करते थें, इनके खातो में लाखो रूपयो के लेन-देन का होना पाया गया है। यह गैंग पलवल क्षेत्र में ऑनलाईन ठगी का काम छोटे-छोटे गैंग बनाकर करते है। जिसमें एक व्यक्ति आर्मी पर्सन बनकर पीड़ित को विश्वास में लेकर क्यू आर कोड के माध्यम से आनलाईन ठगी करता है। जिसके बाद इनके द्वारा विभिन्न जगहों से विभन्न नम्बरों पर कॉल किया जाता है व फोन पे, गूगल पे, OLX के माध्यमों से लोगो को बेवकूफ बनाकर फेक पेटीएम अकाउण्ट में पैसा ट्रासफर कराया जाता है।
जिसके बाद किसी अन्य व्यक्ति के जरिये इन पैसो को विभिन्न खातों में रोटेट कर कमीशन देकर नगद भुगतान कराया जाता है या पेट्रोल पंप इत्यादी को UPI से ट्रासफर कर तेल इत्यादि खरीद लिया जाता है या फिर किसी व्यक्ति को बिना ब्याज के UPI ट्रांसफर कर छोटे समय के लिये कैश लोटाने की शर्त पर उधार दे दिया जाता है। उपरोक्त चैन में सम्मलित व्यक्तियों का अपना अलग-अलग कमीशन फिक्स होता है।