चेकिंग के नाम पर पुलिस की पूर्व विधायक से बदसलूकी। बाइक की चाबी निकाल काटा चालान
– दो बार के पूर्व विधायक पर पुलिस का चला चाबुक
– पुलिस ने निकाली बाइक की चाबी। 1000 रु का काटा चालान
– पुलिस चैकिंग गरीब लोगों की जेब पर भारी: पूर्व विधायक महाजन
रिपोर्ट- विशाल सक्सेना
दिनेशपुर। जिले के नये कप्तान के आगमन पर वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्र में ही डंडा फटकारना शुरू कर दिया। गाडी पर डंडा मार कर न सिर्फ वाहन को रोका बल्कि चाबी भी निकाल लीं। चैकिंग के दौरान पुलिस के गलत व्यवहार से लोगों में रोष है। गौरतलब है कि, एसएसपी ने जिले की यातायात व्यवस्था सुधारने व नियमों का पालन कराने के साथ-साथ कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ने के लिए लोगों को मास्क तथा सोशल डिस्टेंस का पालन करने का आदेश जारी किया हुआ है।
इसी क्रम में गुरूवार शाम को एसआई सुरभि बौड़ाई मटकोटा मार्ग पर दोपहिया वाहन चैकिंग कर रहीं थी। आरोप है कि, चैकिंग के दौरान पुलिस कर्मियों ने पूर्व विधायक जो अपने खेत से घर जा रहे थे, उनकी बाइक पुलिस ने रोक ली और गाड़ी कि चाबी निकाल कर बदसलूकी की। वाहन को रोकने के लिए पुलिस कर्मियों ने लाठी-डंडे का इस्तेमाल किया। हाथ देकर रोकने की जगह डंडा हिलाकर वाहन रोके गए। वही खेत से घर जा रहे गदरपुर क्षेत्र में दो बार रह चुके विधायक प्रेमानंद महाजन का आरोप है कि, वाहन को बंद करके चाबी पुलिस कर्मियों ने छीन लीं।
महाजन का आरोप है कि, आये दिन आम लोगों से पुलिस कर्मियों की भाषा शैली भी ठीक नहीं रहती है। उनका कहना है कि, अबे-तबे और गाली गलौज का प्रयोग भी किया जाता है। पूर्व विधायक ने पुलिस के साथ मित्रता रखने वाले को गाड़ी रोकना तो दूर उनसे हालचाल पूछते हुए वाहन को जाने देने का आरोप भी लगाया। पूर्व विधायक के साथ भी बदसलूकी किए जाने पर पूर्व विधायक का कहना है कि, वाहन चौकिंग करना अच्छा काम है, लेकिन पुलिस को आम जनता से अच्छा व्यवहार करना चाहिए। डंडे का इस्तेमाल करना और गलत शब्दों का प्रयोग करना पुलिस के लिए अच्छा नहीं है।
जबकि थाना छेत्र दिनेशपुर की ये स्थिति है कि, कही 3 लोग बाइक पर घूम रहे तो कहीं लोग बिना हेलमेंट के घूम रहे हैं।
नही हुई पूर्व विधायक के साथ कोई बदसलूकी
वहीं इस पूरे प्रकरण पर थाना प्रभारी दिनेश फर्त्याल का कहना है कि, पूर्व विधायक महाजन के साथ कोई बदसलूकी नहीं की गयी। रूटीन चैकिंग के दौरान बिना हेल्मेट पर एक हजार रुपये का उनका चालान काटा गया है।