PPF यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड l
केंद्र सरकार के जरिए ये फंड संचालित किया जाता है,लोग इस फंड में लंबे समय तक पैसा निवेश कर सकते हैंl(PPF Scheme in post office)
हालांकि इस फंड में एक भी रुपया निवेश करने से पहले एक बात लोगों को अच्छे से जान लेनी चाहिए और उसके बाद ही इस फंड में पैसा डालना चाहिए, वरना वर्षों की पूंजी भी बेकार हो सकती है।(PPF Scheme details)
पब्लिक प्रॉविडेंट फंड लॉन्ग टर्म सेविंग कम इनवेस्टमेंट स्कीम है l इस योजना को न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम 1,50,000 रुपये प्रति वित्तीय वर्ष के साथ सब्सक्राइब किया जा सकता हैl
योजना में हर वित्त वर्ष राशि को एकमुश्त या अलग-अलग किस्तों में जमा किया जा सकता है,इसमें 15 सालों का मैच्योरिटी पीरियड होता हैl
हालांकि 15 सालों के बाद इसे 5-5 वर्षों के ब्लॉक में बढ़ाया जा सकता है।
पीपीएफ ब्याज(PPF Scheme interest rate)
वर्तमान में पीपीएफ स्कीम में 7.1 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर प्रदान किया जाता है जो कंपाउंडिंग के आधार पर दिया जाता हैl
इस योजना के तहत जमा की गई राशि आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत कटौती योग्य है,ऐसे में इस योजना से टैक्स बेनेफिट भी हासिल होता हैl हालांकि इस योजना में पैसा लगाने से पहले एक अहम बात का काफी ध्यान रखना चाहिए कि कुछ लोग इस स्कीम में पैसा टैक्स बेनेफिट का लाभ हासिल करने के लिए लगाते हैं और वो निवेश की अवधि और रिटर्न को दरकिनार कर देते हैं।
(PPF Scheme,PPF Scheme in post office,PPF Scheme details,PPF Scheme in SBI,PPF Scheme in post office calculator,PPF Scheme interest rate)
पीपीएफ स्कीम(PPF Scheme)
कुछ लोग निवेश पर ज्यादा रिटर्न की इच्छा रखते हैं,ऐसे में अगर इस स्कीम में पैसा लगाएं तो आपको इस बात का भी अंदाजा लगाना चाहिए कि अगर 15 साल की अवधि के लिए आप किसी जगह पैसा निवेश कर रहे हैं तो उसके बदले में आपको 15 साल बाद कितना रिटर्न चाहिए, उस कैलकुलेशन के बाद ही इस स्कीम में पैसा लगाएं. ऐसे में आपको आइडिया होगा कि आपको कितना टैक्स में फायदा होगा और कितनी अमाउंट आपको रिटर्न के तौर पर मिलेगी. बिना इसका आंकलन किए निवेश करने से आगे दिक्कत भी हो सकती है।