बड़ी खबर : सचिव ने लिया पर्वतजन की खबर का संज्ञान, जिला अधिकारी को दिए निर्देश

पर्वतजन ने आज सुबह ही उत्तराखंड के रुद्रपुर में स्कूली बच्चों के लिए आंगनबाड़ी केंद्र में पुरानी दवाई मिलने की खबर लगाई थीl जिसके बाद महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के सचिव हरीश चंद्र सेमवाल ने इसका संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए उन्होंने जिला अधिकारी उधम सिंह नगर को पत्र जारी करते हुए कहा कि’  सभी जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं सीडीपीओ यह सुनिश्चित करें की उनके यहां आपूर्ति की गई मेडिसिन किट उक्त शिकायत के अनुसार कोई समस्या तो नहीं है l

मेडिसिन किट की दवाइयों को चेक करा ले तथा संतोषजनक आपूर्ति की गई कीटो का प्रमाण पत्र निदेशालय को प्रेषित करेंl

जानिए पूरा मामला: 

उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर स्थित गंगोली आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के लिए बीते रोज ही दवाएं आई थी। बच्चों के स्वास्थ्य का ख्याल आंगनबाड़ी केंद्र में रखा जाता है। यहां बच्चों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है, जिसकी बानगी इस आंगनबाड़ी केंद्र में देखने को मिली। आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन पूर्व आई दवा के स्टॉक में खराब दवाएं मिली। खबर फैलते ही आनन फानन में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जिलेभर के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में से खराब दवाओं को रिपलेश करने के निर्देश कर कर दिए। दरअसल रुद्रपुर विकास खंड के गंगोली आंगनबाड़ी केंद्र में स्कूली लाभार्थी बच्चे दवा लेने केंद्र में पहुंचे थे। जैसे ही आंगनबाड़ी केंद्र की संचालिका ने बॉक्स खोलकर दवा निकाली तो दवा में फंगस लगा हुआ था। प्राथमिक उपचार के लिए दी गई पट्टी पूरी तरह गंदी थी। साथ ही छोटे बच्चो के लिए लिक्विड फॉम में पेरासिटामोल लीकेज पाई गई। जिसके बाद एक लाभार्थी ने इसकी सूचना विभाग के अधिकारियों को दी। केंद्र की संचालिका ने बताया की दवाओं की खेप कल ही उनके पास पहुंची है। जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह ने बताया की केंद्र में खराब दवाओं की सूचना मिली है। सभी केंद्रों को दवा चैक करने के निर्देश दिए गए हैं। खराब दवाओं के वितरण पर रोक लगा दीl

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!