इंद्रजीत असवाल
पौड़ी गढ़वाल
कल्जीखाल :
पहाड़ो में लगभग हर किसी सरकारी योजना में गुणवक्ता पर सवाल खड़े होते रहे हैं लेकिन जांच के नाम पर खानापूर्ति होती है और सरकारी धन ठिकाने लगाने में शेयर ओर बढ़ जाते हैं ।
बात लघु सिंचाई विभाग की है। जिसने ठेकेदार पर ठेकेदार ने नेपाली मजदूरों के भरोसे किसानों की लघु सिंचाई योजना को छोड़ दिया । यदि नेपाली मजदूरों ने ही सब कुछ करना था तो ये इंजीनियरों की लम्बी चौड़ी फौज पर जनता का पैसा क्यो लुटाया जा रहा है।
बात ग्राम जखनोली ब्लॉक कल्जीखाल की है, जहाँ पर लघु सिंचाई विभाग 2019 से अभी तक योजना को पूरा नहीं कर पाया है ।
सिंचाई के लिए जहाँ पर सर्वे कर जगह को ढूंढा गया था। उसके बजाय JE व AE ने एसी जगह पर वॉटर हार्वेस्टिंग की जो अप्रेल माह में ही सूख जाता है। ग्रामीणों द्वारा विभागीय उच्च अधिकारियों को बार-बार अवगत कराने के बावजूद भी 2 साल से यह योजना अधूरी व खराब पड़ी है ।
यहाँ के किसानों की मेहनत महँगे बीज, खाद व दवाइयां 2 वर्ष से बर्बाद हो रही हैं । बिना सिंचाई के पानी के खेती और पशुपालन कैसे होगा ,तकनीकी खराबी व मजदूरों के भरोसे किसानों के सिंचाई की इस योजना के कारण हैड से लेकर पानी की टंकियां सब सूखी हुई हैं ।