डंपिंग जोन के विरोध में स्थानीय निवासियों का धरना प्रदर्शन।
देहरादून। अन्तर्राज्य बस अड्डे से महज 500 मी० की दूरी पर बने डंपिंग जोन के विरोध में क्रांतिकारी सुरेंद्र सिंह रावत व स्थानीय निवासियों ने आज शुक्रवार को जमकर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान सभी प्रदर्शनकारियों ने मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष रूप से ध्यान रखा। इस दौरान सुरेंद्र रावत ने समस्त प्रदर्शनकारियों की ओर से कहा कि, डंपिंग जोन के कारण क्षेत्र में सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। यह समस्या इतनी गंभीर हो चुकी है कि, भविष्य में महामारी एवं कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी होने का भय क्षेत्रवासियों को सताने लगा है। उन्होंने यह भी कहा कि, एक दिवसीय धरना के माध्यम से हम सरकार को चेताना चाहते हैं कि, यदि शीघ्र ही डंपिंग जोन को अन्यत्र विस्थापित नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।धरना स्थगित करने के बाद सुरेंद्र व क्षेत्रवासियों ने देहरादून नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गामा को ज्ञापन देकर 10 दिन के भीतर डंपिंग जोन के निस्तारण की बात कहीं। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि, यदि 10 दिन के भीतर सरकार द्वारा कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जाता तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। समाज में क्रांतिकारी नाम से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले सुरेंद्र सिंह रावत जन मुद्दों एवं भ्रष्टाचार के विरोध सदैव ही बेबाकी से बोलते दिखाई देते हैं! इस मौके पर क्रांतिकारी सुरेंद्र सिंह रावत, मनिंदर सिंह बिष्ट, मोहनलाल कुकरेती, अमन वर्मा, गोपाल गुप्ता, दिनेश पांडे, पीएस बिष्ट, सुरेश प्रसाद, राजेंद्र गौर एचडी बहुगुणा, प्रभु दयाल खंतवाल, रेखा नेगी, गौरी देवी गॉड, निकिता गॉड, तुलसी बहुगुणा आदि मौजूद रहे।