बड़ी खबर: राइका मोल्टाड़ी के तीन मेधावी छात्रों का “सुपर-100 सिलेक्शन योजना” में चयन

पुरोला,  मई 2025/नीरज उत्तराखंडी 

उत्तरकाशी जनपद के मोरी-पुरोला ब्लॉक स्थित राजकीय इंटर कॉलेज मोल्टाड़ी (राइका मोल्टाड़ी) के तीन मेधावी विद्यार्थियों ने अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा के बल पर एक अहम मुकाम हासिल किया है। इन विद्यार्थियों का चयन उत्तराखंड सरकार की “सुपर-100 सिलेक्शन योजना” के अंतर्गत किया गया है।

इस योजना के तहत चयनित छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे IIT-JEE और NEET की नि:शुल्क कोचिंग, आवासीय सुविधा और शैक्षणिक सहयोग प्रदान किया जाता है। योजना विशेष रूप से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभावान छात्रों के लिए चलाई जाती है।

चयनित छात्रों की सूची:

  • कुमारी शिवानी – NEET (मेडिकल प्रवेश परीक्षा) की कोचिंग करेंगी।
  • प्रियांशु कुमार – IIT प्रवेश परीक्षा की तैयारी करेंगे।
  • अंकुश कुमार – JEE परीक्षा की कोचिंग प्राप्त करेंगे।

विद्यालय के शिक्षक अमर बत्रा ने इस उपलब्धि की जानकारी देते हुए बताया कि यह चयन एक ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से होता है, जिसमें पूरे प्रदेश से कक्षा 12 में अध्ययनरत विज्ञान वर्ग के मेधावी छात्र भाग लेते हैं। राइका मोल्टाड़ी के तीन छात्रों का चयन होना पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।

अमर बत्रा ने तीनों छात्रों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनेगी। उन्होंने कहा कि यदि सही मार्गदर्शन और सुविधा मिले तो ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र भी राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन कर सकते हैं

यह उपलब्धि न केवल राइका मोल्टाड़ी विद्यालय के लिए बल्कि सम्पूर्ण मोरी विकासखंड के लिए गर्व का विषय है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!