रुड़की के इस गांव मे बर्बादी लेकर आती है बरसात
रुड़की। जहाँ कुछ लोगों के लिए बरसात वरदान बनकर आती है। वही कुछ लोगो के सामने यह बरसात आफत बनकर भी आती है। ऐसा ही मामला रूड़की विधानसभा और नारसन ब्लॉक के गाँव बिझोली मे भी सामने आया है। जहाँ एक ही बारिश में गाँव का मुख्यमार्ग तालाब बन गया जिससे गुज़रने वाले कई ग्रामीण चोटिल भी हो चुके पर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों से लाख गुहार लगाने के बावजूद इस समस्या का कोई समाधान नही निकल पाया।
आखिरकार तंग आकर अब ग्रामीणों ने विरोध प्रकट करते हुए आंदोलन की चेतावनी तक दे डाली है। ग्रमीणों का कहना है कि, अगर जल्द ही उनकी इस समस्या का समाधान नही हुआ तो क्षेत्रीय विधायक का भी घेराव किया जाएगा। वही ग्रमीणों ने जॉइन्ट मजिस्ट्रेट को इस संबंध में जानकारी दी तो उनके आदेश पर अपर तहसीलदार भी भरे हुए पानी के बीच से ग्रामीणों की समस्या जानने के लिए मोके पर पहुँचे। उन्होंने आश्वासन दिया कि, जल्द ही ग्रामीणों की समस्या का निवारण किया जाएगा। इस सम्बंध में उनकी नारसन ब्लॉक के अधिकारियों से बातचीत हुई है। जो मौके पर पहुँचेंगे जिसके बाद पानी निकासी का हल निकाला जाएगा।