Ad
Ad

उत्तराखंड में यहाँ पुलिसकर्मी और उनके परिवारों समेत 29 संक्रमित

उत्तराखंड में यहाँ पुलिसकर्मी और उनके परिवारों समेत 29 संक्रमित

रिपोर्ट- विशाल सक्सेना
उत्तराखंड के नैनीताल जिले के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र और उसके आसपास के इलाके में 29 लोग कोरोनावायरस पॉजिटिव आए हैं। जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि, लालकुँवा कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को मिलाकर 29 सदस्यों की कोरोनावायरस रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। जिसके बाद से पूरे इलाके में टेंशन का माहौल है। गौरतलब है कि, लालकुआ क्षेत्र में 96 सैंपल कलेक्ट कर स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए भेजे थे।

जिनमें से 23 की रिपोर्ट मंगलवार को आ गई थी जो कि नेगेटिव थी। शेष बची 73 जांच रिपोर्टों में आज 30 जांच रिपोर्ट आई है। जिसमें से 29 पॉजिटिव आ चुकी है। जिसके बाद से पूरे शहर में दहशत का माहौल है। उप जिलाधिकारी विवेक राय ने लालकुआ और उसके आसपास के लोगों को अपने घरों में रहने की अपील करते हुए कहा है कि, अनावश्यक घरों से बाहर ना निकले अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए घर पर ही रहे। प्रशासन अपनी अगली कार्रवाई में जुटा है।

गौरतलब है कि, लालकुआ में पहले से दो माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इस रिपोर्ट के बाद बड़ी संख्या में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बन सकते हैं। उधर जानकारी के मुताबिक लालकुआ कोतवाली के अधिकांश पुलिसकर्मी और दरोगा कोरोनावायरस के चपेट में है। आज आई रिपोर्ट के मुताबिक दो और सब इंस्पेक्टर, हेड मुहर्रिर कोरोना की चपेट में आ गए हैं। वहीं पुलिस अधिकारी इन कर्मचारियों का मनोबल बढ़ा रहे हैं और बाकी पुलिसकर्मियों को सचेत रहकर कार्य करने की अपील कर रहे।

- Advertisment -

Related Posts