स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- उत्तराखंड में रामनगर के बरसाती रपटे से दिल दहला देने वाली तस्वीरों के आने से सनसनी फैल गई है । यहां एक सेंट्रो कार पानी के तेज बहाव में फंस गई और देखते ही देखते बहती हुई दिखी ।
उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बरसात होने के बाद, मैदानों में मोटर मार्ग से गुजर रहे रपटों पर पानी का अक्सर कहर देखने को मिलता है । पुलिस और लोक निर्माण विभाग की लाख चेतावनियों के बावजूद गाड़ी चालक जल्दबाजी के चक्कर में अपने वाहन इन जानलेवा रपटों में डाल रहे हैं । रामनगर से पौड़ी जाने वाले नैशनल हाईवे पर पड़ने वाले धनगढ़ी नाले में जबरदस्ती डाली गई कार सवारियों के साथ फंस गई । कर में सवार अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण के कनकोट निवासी कमल सिंह अपनी पत्नी, साली और तीन बच्चों के साथ रामनगर आए थे । लौटते समय धनगढ़ी नाले में ये हादसा हो गया जिसमें परिवार वालों को तो बमुश्किल निकाल लिया गया । सेंट्रो कार पानी के तेज बहाव में बह गई जिसके राहगीरों ने वीडियो बना लिया । जानकारी के अनुसार, नाले में जैसे ही चालक ने कार डाली तो अचानक पानी बढ़ गया, बीच में कार फंसने से कार सवार लोगों में हड़कंप मच गया। चालक कमल सिंह ने पहले तीनों बच्चों, पत्नी व साली को कार से बाहर निकाला और सुरक्षित जगह पर पहुचाया और फिर अपना भी सड़क किनारे बहती हुई कर को देखता रहा। पानी के तेज बहाव में कार नाले में दूर तक बहती चली गई।