विशाल सक्सेना
दिनेशपुर, उधम सिंह नगर। दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट का तथाकथित आरोपित पत्रकार नाबालिग लड़की के साथ शादी करने की सूचना पर महिला कल्याण संस्था की अध्यक्ष हीरा जंगपांगी ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचित किया। जिस पर आरोपित पत्रकार मण्डप छोड़कर भागने लगा, जिसपर पुलिस ने भागकर बमुश्किल धर दबोचा।
पुलिस नाबालिग लड़की के परिजनों सहित आरोपित को थाने ले आयी।
देखिए वीडियो
गुरुवार को तथाकथित पत्रकार अजय कुमार का नाबालिग लड़की के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के उपरांत शुक्रवार को नगर के निकटवर्ती ग्राम निवासी एक युवक ने अजय कुमार के खिलाफ नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बना कर कई बार दुष्कर्म करने सहित अजय की मित्र पूनम ,तापश एवं महेश के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की थी।
देखिए वीडियो
जिस पर महिला कल्याण संस्था की अध्यक्ष हीरा जंगपांगी के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने 376 पॉक्सो सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया।
उसी के बाद से आरोपित का पत्रकार साथी एवं तमाम जनप्रतिनिधियों ने नाबालिग के साथ शादी कराने का प्रयास कर जा रहा था। तो आरोपित पुलिस की पकड़ से दूर था। सोमवार को मामले में नया मोड़ तब आया, जब हीरा जंगपांगी को नगर के निकटवर्ती ग्राम कालीनगर में गुपचुप तरीके से शादी करने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर हीरा जंगपांगी पुलिस को साथ लेकर कालीनगर के एक घर मे पहुंची। पुलिस ने बमुश्किल दरवाजा खुलवाया जिसपर आरोपित मौके से भागने लगा पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे धर दबोचा। बाद में मौके पर सजा मंडप पे रखा सारा सामान एवं नाबालिग के परिजनों सहित नाबालिग को थाने ले आये। खबर लिखे जाने तक पुलिस आरोपित अजय कुमार को मुकदमे में गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी में थी।