शादी में जाते वक्त रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

हरिद्वार के बहादराबाद इलाके में शुक्रवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। भारतीय वायुसेना से सेवानिवृत्त 62 वर्षीय भगवान सिंह की कार में घुसकर एक अज्ञात शख्स ने सिर से सटाकर गोली मार दी। हमला उस समय हुआ जब भगवान सिंह अपने 22 वर्षीय बेटे यशपाल के साथ शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है।

कैसे हुई घटना

29 नवंबर की रात पिता-पुत्र रोशनाबाद से ज्वालापुर की ओर जा रहे थे। रास्ते में जटवाड़ा पुल के पास उन्हें सड़क किनारे खड़ा एक व्यक्ति दिखा। कार में जगह होने के कारण उन्होंने उसे बैठा लिया। कुछ मिनट बाद ही कार की पिछली सीट पर बैठा वह व्यक्ति अचानक भगवान सिंह पर गोली दाग कर फरार हो गया। गोली लगते ही यशपाल ने घबराकर तुरंत कार को रोक दिया, लेकिन हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।

अस्पताल में तोड़ा दम

फायरिंग की सूचना मिलते ही परिवार और पुलिस मौके पर पहुंच गए। गंभीर रूप से घायल भगवान सिंह को पहले निकटतम अस्पताल और फिर गंभीर स्थिति के चलते देहरादून के जौलीग्रांट रेफर किया गया। उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। अचानक हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा है।

पुलिस की कार्रवाई

बहादराबाद थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई थी। मृतक के बेटे ने हमलावर के बारे में जो जानकारी दी, उसके आधार पर रातभर चेकिंग अभियान चलाया गया, लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस हर संभव पहलू से जांच आगे बढ़ा रही है। अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी की जाएगी।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts