कुमाऊं ब्यूरो रिपोर्ट विशाल सक्सेना
गदरपुर उधम सिंह नगर
गांव में सेवानिवृत्त फौजी का हुआ जोरदार स्वागत 22 साल राष्ट्रसेवा के बाद घर लौटा सेना का जवान गदरपुर, प्रदेश में विधानसभा चुनाव के समय फूल मालाओं और ढोल धमाके के साथ नेताओं का गांव में आने जाने का दौर जारी है, लेकिन राष्ट्र सेवा कर अपने घर लौटे भारतीय सेवा के जवान का गांव के लोगों व पूर्व सैनिकों ने अभूतपूर्व स्वागत कर यह दिखा दिया कि आम जनता के मन मे भारतीय सेना का क्या स्थान है, भारतीय सेना में रह कर 22 वर्ष राष्ट्र रक्षा करके सेवा निवृत्त हुए कुं कोश्यार सिंह पानू को लेने बड़ी संख्या में ग्रामीण और युवा पहुंचे, ग्राम वासियों ने भारतमाता की जयकारों के साथ ढोल ढमाके और हर्षोल्लास से पुष्प बरसा कर स्वागत किया, गूलरभोज स्थित ए एन के इंटर कॉलेज से लेकर गांव तक सेवानिवृत्त फौजी कोशयार सिंह पानू को ग्रामीण द्वारा रैली निकालकर उनके निवास तक लेकर आए, गांव पहुंचने पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर अपने गांव के सपूत का अभूतपूर्व स्वागत किया, गूलरभोज पहुंचने पर समस्त ग्राम वासियों ने घर-घर पर आरती उतार कर पुष्प बरसाकर जोरदार स्वागत किया।