दुःखद: राज्य आंदोलनकारी बु्द्धि नेगी का निधन

देहरादून। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी श्रीमती बुद्धि नेगी (93) का निधन हो गया। राज्य आंदोलनकारियों ने उनके निधन पर शोक जताया।

चुक्खूवाला निवासी स्व. बुद्धि नेगी 90 के दशक में राज्य आंदोलन में काफी सक्रिय रही थी। उनके बेटे रेंजर राकेश नेगी ने बताया कि कुछ दिनों से वे अस्वस्थ चल रही थी। हरिद्वार में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

वह अपने पीछे हरा भरा परिवार छोड़ गई। उनके परिवार में बड़े बेटे राजेंद्र सिंह नेगी व छोटे पुत्र राकेश सिंह नेगी हैं जबकि दोनों पुत्रियां विवाहित हैं। 

राज्य आंदोलनकारी जगमोहन सिंह नेगी, रामलाल खंडूड़ी, प्रदीप कुकरेती, मोहन सिंह खत्री, सुरेश नेगी, सतेन्द्र भंडारी,, सुमित थापा, राकेश नौटियाल, गौरव खंडूड़ी, भानू रावत, पुष्पलता सिलमाना, सुलोचना भट्ट, राधा तिवारी, अरुणा थपलियाल , राजेश्वरी बिष्ट, प्रभात डंडरियाल, सतेन्द्र नोगाई, बीर सिंह रावत, सुनील जुयाल, विनोद असवाल, सुरेश कुमार, आशीष उनियाल, विक्रम गुसाई आदि ने उनके आवास पहुंच कर शोक संतप्त परिजनों को सात्वंना दी।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!