रिपोर्ट- मनीषा वर्मा
ऋषिकेश।
भारत में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर आ चुकी हैं। जो बहुत घातक होती जा रही हैं । जिस कारण समूचे देश में लॉकडाउन लगा दिया गया हैं । कोरोना संक्रमण इतनी तेजी से फैल रहा हैं कि, पूरा का पूरा परिवार इसकी चपेट में आता जा रहा हैं , जिस कारण संक्रमित परिवार के सामने भोजन की समस्या खड़ी हो गई हैं । साथ ही अस्पतालों में भी मरीज और उनके तीमारदारों के लिए भोजन की समस्या लगातार बनी हुई हैं ।
ऐसे समय में ऋषिकेश की पूर्व पार्षद व वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी सरोज डिमरी ने जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचाने का बीड़ा उठाया । पिछले 10 दिनों से वह लगातार अनेक लोगों तक भोजन पहुंचा चुकी हैं । उनका कहना है कि, इस तनाव के समय में संक्रमित और उनके परिवार की मदद के लिए वह हर पल तैयार हैं । उनकी कोशिश है कि अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच कर उनकी मदद की जा सके।
सरोज डिमरी के द्वारा संक्रमितों के घर व अस्पतालों में रोजाना हल्दी वाला दूध, सूप, सलाद, सब्जी, रोटी, चावल, दलिया व खिचड़ी आदि पहुंचाया जाता हैन ।
सरोज डिमरी ने बताया कि एम्स में भर्ती विश्व पर्यावरण प्रसिद्ध माननीय सुंदरलाल बहुगुणा जी को भी वह लगातार सब्जियों का सूप पहुंचा रही हैं । उन्होंने कहा कि वह लगातार लोगों की मदद के लिए रात दिन काम कर रही है ताकि कोई व्यक्ति भूखा ना सोए ।ज्यादा से ज्यादा लोगों तक मदद पहुंच सके इसके लिए उन्होंने हेल्पलाइन नंबर (9411190234 , 9758034581 , 6396559023 , 8278865033 ) भी जारी किया है।
उनके इस प्रयास से जरूरतमंदों के चेहरे पर खुशी नजर आ रही हैं।