सतपाल महाराज का परिवार फिलहाल अभी एम्स में ही रहेगा। आपत्ति उठने पर उन्हें डिस्चार्ज करने का निर्णय वापस ले लिया गया। जबकि 28 तारीख को पर्यटन विकास परिषद की मीटिंग में शामिल रहे पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर सहित 9 अक्सर क्वॉरेंटाइन हो गए हैं किंतु अहम सवाल अब भी बाकी है कि 23 तारीख को सतपाल महाराज ने संस्कृति विभाग की बैठक ली थी किंतु उस पर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है।
गौरतलब है कि क्वॉरेंटाइन पॉलिसी के अनुसार कोरोनावायरस लक्षण न दिखने पर सतपाल महाराज के परिवार के 5 लोगों को डिस्चार्ज करने का निर्णय लिया गया था।
किंतु अभी-अभी एम्स प्रशासन के सूत्रों से पता चला है कि अब इनको डिस्चार्ज किए जाने का निर्णय वापस ले लिया गया है और अब महाराज का पूरा परिवार फ़िलहाल एम्स में ही रहेगा।
गौरतलब है कि महाराज फैमिली के पांच परिजनों की डिस्चार्ज की खबर प्रकाशित होते ही सियासत में हलचल पैदा हो गई थी और इस पर कई तरह की चर्चाएं भी होने लगी थी।
यह भी सूत्रों के हवाले से खबर है कि राज्य सरकार के स्तर पर भी इसको लेकर आपत्तियां उठने लगी थी, जिसके चलते डिस्चार्ज का निर्णय वापस ले लिया गया।
पर्यटन सचिव सहित नौ क्वारंटाइन
इसके अलावा पर्यटन सचिव दिवस दिलीप जावलकर सहित नौ अफसर भी क्वॉरेंटाइन हो गए हैं यह सभी अफसर 28 मई को पर्यटन विकास परिषद बैठक में शामिल हुए थे इसमें अपन सचिव पर्यटन सोनिका सहित पीआरडी के 4 जवान भी क्वॉरेंटाइन हुए हैं सवाल यह है कि 23 तारीख को पर्यटन मंत्री ने संस्कृति विभाग के कलाकारों की भी मीटिंग ली थी किंतु उसके संबंध में अभी तक कोई निर्णय नहीं किया गया है इस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं