देहरादून। सरदार भगवान सिंह विश्वविद्यालय (एसबीएस विश्वविद्यालय) ने भारतीय खेल प्राधिकरण और फिजियोथेरेपी प्रौद्योगिकी में अग्रणी बीटीएल इंडस्ट्रीज के सहयोग से फिट इंडिया अभियान का सफल आयोजन किया। यह पहल विश्वविद्यालय की अपने शैक्षणिक समुदाय में स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अगस्त 2019 में शुरू किए गए फिट इंडिया मूवमेंट का उद्देश्य शारीरिक गतिविधियों और खेल को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाकर स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना है। इसी कड़ी में एसबीएस विश्वविद्यालय ने इस अभियान के तहत एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें उत्तराखंड सरकार के विशेष प्रधान सचिव (खेल एवं युवा कल्याण) श्री अमित कुमार सिन्हा, आईपीएस मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
स्वस्थ भारत के निर्माण में शिक्षा संस्थानों की भूमिका
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री अमित कुमार सिन्हा ने कहा कि स्वस्थ भारत के निर्माण में शैक्षणिक संस्थानों की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा, “जब हम छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के बीच फिटनेस को बढ़ावा देते हैं, तो हम पूरे देश के लिए एक सकारात्मक उदाहरण स्थापित करते हैं।”
इस अवसर पर एसबीएस विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. जे. कुमार ने कहा कि भारत की युवा आबादी इसकी सबसे बड़ी ताकत है, और उचित मार्गदर्शन एवं अवसरों के माध्यम से यह युवा शक्ति देश को अभूतपूर्व प्रगति और विकास की ओर ले जा सकती है। उन्होंने कहा, “एसबीएस विश्वविद्यालय में हमारा मानना है कि शिक्षा तभी पूर्ण होती है जब शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को भी प्राथमिकता दी जाए। इस अभियान के माध्यम से हमारा लक्ष्य सभी को फिटनेस को अपनी दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित करना है।”
फिटनेस तकनीकों का लाइव प्रदर्शन
इस कार्यक्रम में बीटीएल इंडस्ट्रीज के क्लिनिकल प्रमुख डॉ. मर्विन बरनबास और क्लिनिकल प्रतिनिधि डॉ. तारिक अजीज ने आधुनिक इलेक्ट्रोथेराप्यूटिक तकनीकों का प्रदर्शन किया। उन्होंने क्लास 4 लेजर थेरेपी, रेडियल फ्रीक्वेंसी शॉकवेव थेरेपी और आरएफ डिवाइस जैसी नवीनतम तकनीकों का उपयोग करके फिजियोथेरेपी और फिटनेस क्षेत्र में हो रहे विकास को प्रस्तुत किया।
फिजियोथेरेपी विभाग के छात्रों और संकाय की सक्रिय भागीदारी
इस कार्यक्रम में 150 से अधिक फिजियोथेरेपी के स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्र शामिल हुए, जिन्होंने व्यावहारिक प्रशिक्षण सत्रों में हिस्सा लिया। इस दौरान छात्रों को अत्याधुनिक फिजियोथेरेपी उपकरणों और तकनीकों का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कई सम्मानित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिनमें प्रो. मनीष अरोड़ा (डीन, छात्र कल्याण), प्रो. रीना कुमारी (विभागाध्यक्ष, फिजियोथेरेपी विभाग), प्रो. आर. अरुणमोझी (डिप्टी सीओई) और अन्य संकाय सदस्य शामिल थे। प्रो. मनीष अरोड़ा और प्रो. रीना कुमारी ने स्वागत भाषण दिया, जबकि डॉ. प्रिया कंबोज, पीटी ने कार्यक्रम का संचालन किया।
कार्यक्रम का सफल समापन
अभियान के समापन पर मुख्य अतिथि, बीटीएल इंडस्ट्रीज की टीम, विश्वविद्यालय प्रबंधन और फिजियोथेरेपी विभाग को उनके सहयोग और योगदान के लिए धन्यवाद दिया गया। अंत में, सभी प्रतिभागियों के उत्साह और प्रतिबद्धता को दर्शाने के लिए एक समूह फोटो ली गई, जिससे इस अभियान को यादगार बनाया गया।
यह आयोजन न केवल फिट इंडिया मूवमेंट की सफलता का प्रतीक बना, बल्कि विश्वविद्यालय के छात्रों और संकाय सदस्यों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करने में भी सफल रहा।