सतपाल धानिया/विकासनगर
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की औद्योगिक नगरी में कोरोना पॉजिटिव युवक का मामला सामने आया है। युवक हाल ही में दुबई से लौटा था। बीते दिनों कोरोना वायरस के लक्षणों के आधार पर उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। जांच में युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। उसे घर पर ही आइसोलेशन में रखा गया था।
देहरादून के सेलाकुई निवासी एक 21 वर्षीय युवक में कोरोना की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार युवक 18 मार्च को दुबई से लौटा है। तबीयत खराब होने पर वह पटेलनगर स्थित श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में पहुंचा था। प्रारंभिक लक्षणों के आधार पर 26 मार्च को उसका सैंपल जांच को भेजा गया। आज उसमें कोरोना की पुष्टि हुई है। युवक का घर पर ही आइसोलेशन में रखकर उपचार किया जा रहा था, लेकिन आज स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की निगरानी में युवक क़ो देहरादून रैफर कर दिया गया है।
घर के चार अन्य सदस्य क़ो भी स्वास्थ्य विभाग की टीम देहरादून आइसोलेशन वार्ड में ले गयी है। क्वारंटाइन युवक दुबई से लौटने के बाद अपने परिवार के ही अन्य चार सदस्यों के संपर्क में रहा। जबकि ये भी पता किया जा रहा है कि कहीं युवक इस अवधि में और किसी के संपर्क में तो नहीं आया।कोरोना वायरस संक्रमित युवक के ओध्यौगिक नगरी सेलाकुई में मिलने से पूरे क्षेत्र में भय क़ा माहौल बन गया है तो वही पुलिस प्रशासन एहतियात के तौर पर पूरे सेलाकुई बाजार और क्षेत्र क़ो लॉक डाउन करने के प्रयास में जुट गयी है। किसी क़ो भी घरों से बाहर न निकलने की सलाह दे रही है, क्योंकि सेलाकुई क्षेत्र में महज पुलिस के भरोसे ही कोरोना वायरस के संक्रमण क़ो रोका जा रहा है। पुलिस रात दिन लोगो क़ो जागरूक करने और लॉकडाउन क़ा पूरी तरह से पालन करती देखी जा रही है तो वहीं जिस वार्ड में कोरोना पॉजिटिव युवक रह रहा था, उस वार्ड के लोगों ने पर्वतजन के माध्यम से शासन प्रशासन से अपील की है कि पूरे वार्ड क़ो सेनेटाइजर किया जाये।