उत्तराखंड सरकार ने चौतरफा छीछालेदर और शिकायतों के बाद अब हर जिले के लिए अलग से वेबसाइट/ टोल फ्री नंबर और दूरभाष नंबर के जरिए ईपास बनाने की व्यवस्था बनाई है।
लाॅकडाउन अवधि में आवश्यक सेवाओं के लिए ईपास बनाने के लिए अब लोग इन नंबरों पर और निम्नलिखित वेबसाइट के लिंक पर संपर्क कर सकते हैं।
आपके अपने जिले मे ई-पास बनाने का लिंक
पिछले काफी दिनों से लोग उत्तराखंड के अंदर ही एक जिले से दूसरे जिले में जाना चाहते हैं लेकिन अत्यावश्यक होने के बावजूद तथा सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उनके ई पास नहीं बन रहे हैं। इसको लेकर विभिन्न विधायक तक जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर नाराजगी जता चुके हैं लेकिन आवश्यक सेवाओं के लिए भी लॉक डाउन में परेशानी झेल रहे लोगों की समस्याएं लगता है कि पास बनाने वाले प्रशासनिक अधिकारियों की प्राथमिकता में नहीं है।
बहरहाल राज्य सरकार द्वारा दी गई नई व्यवस्था को आप ट्राई तो कर ही सकते हैं।
यदि आप सभी औपचारिकताएं पास पूरी कर रहे हों और फिर भी पास नहीं बन रहा हो तो अपने क्षेत्रीय विधायक और किसी पहुंच, पहचान वाले व्यक्ति को पकड़ने में जरा भी कोताही मत करिए। क्योंकि लोकतंत्र में आजकल काम इसी तरह से हो रहे हैं।