कमल जगाती, नैनीताल
कश्मीर में शहीद उत्तराखण्ड के लाल के घर में मातम नहीं जोश भरा है। शहीद के पिता ने कहा “अगर मैं बेटे राहुल के साथ होता तो हम चार दुश्मनों को फाड़ देते।” राहुल के घर में लगे वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे।
चंपावत जिले में तल्लादेश के रियासीबमन गांव के रहने वाले थे शहीद राहुल रैंसवाल। 50 आर.आर.के जवान राहुल का परिवार अभी चंपावत के कनलगांव में ही रहता है।
राहुल का पार्थिव शरीर चंपावत नहीं पहुंचा था, लेकिन राहुल की शहादत की खबर सुनकर लोगों की भीड़ उनके घर मे जुट गई । शहादत की खबर से राहुल के घर में गमगीन नहीं बल्कि जोश का माहौल है। राहुल की फौज में तैनाती 2012 में भर्ती हुई थी। राहुल का बड़ा भाई राजेश रैंसवाल भी 2009 से फौज में है और इस वक्त 15 कुमाऊं में लखनऊ में तैनात है। परिजनों ने कहा कि उन्हें राहुल की शहादत पर बहुत गर्व है, वह कहते हैं “मैं भी अगर राहुल के साथ होता तो चार आतंकियों को फाड़ देता”।