पुरोला । 25 नवम्वर 2022
नीरज उत्तराखंड
कमल नदी के तट पर खेल मैदान में आयोजित 20वीं जनपद स्तरीय इंटर-हाईस्कूल विद्यालयों की एथलेटिक्स सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा प्रतियोगिता का 100 मीटर दौड़ के साथ खेलों का आगाज हुआ।
क्रीडा प्रतियोगिताओं के प्रथम दिवस गोला फेंक में राइका उतरकाशी आर्दश रमोला प्रथम,हर्षमोहन पुरोला द्वितीय एवं राइका मातली के उदय सिंह तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि बालिका वर्ग में क्रमशःवर्षा राइका बडकोट प्रथम व रानागीठ ऋतिका द्वितीय व राइका साल्ड निधी ने तृतीय स्थान हासिल किया वहीं 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में राईका साल्ड की मनिषा राणा,राइका रौंतल की शोभा तथा हाईस्कूल ठडियार सोनिका ने क्रमशः प्रथम द्वितीय वं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
लंबी कूद बालक मिनी वर्ग में राईका नेताला अंकुश रावत प्रथम,राइका गंगटाडी ऋषिक असवाल द्वितीय व राइका गढ़ बरसाली हर्षित ने तृतीय स्थान हासिल किया।
समारोह में जनपद के 197 विद्यालयों के लगभग 700 छात्र -छात्राएं प्रतिभाग कर रही हैं। एथलेटिक्स खेलों की शुरुआत गत वर्ष जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के “चैंपियन” रहे राइका बड़कोट के छात्र हिमांशु ने पुरोला के विधायक दुर्गेश्वर लाल की प्रज्वलित मशाल दौड के साथ एथलेटिक्स गेमों की औपचारिक शुरुआत की।
दो दिवसीय जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ में हाई जंप,लॉन्ग जंप,भाला फेंक, चक्का फेंक, ऊंची कूद, लंबी कूद, लंबी रेस, शॉर्ट रेस खेलों का आयोजित की जा रहे हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए बतौर मुख्य अतिथि विधायक दुर्गेश्वर लाल खिलाड़ियों से खेल भावनाओं के अनुरूप खेल खेलनें आह्वान कर खेल मैदान को मिनी स्टेडियम बनानें का आश्वासन दिया।
शाखा प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक चंचल जोशी के क्रीडा प्रतियोगिताओं की व्यवस्था के लिए 15 हजार रुपए आर्थिक सहयोग पर समिति ने आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख रीता पंवार,नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी,उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार,खंड शिक्षा अधिकारी जेपी काला,चतर सिंह,जोधराम,विक्रम सिंह रावत रविंद्र राणा,ऋतंभरा सेमवाल,रणवीर चौहान,गोपाल चौहान जनक सिंह,लक्ष्मी प्रसाद बंधानी,लोकेंद्र कंडियाल एवं,कविंद्र चौहान,चरण असवाल,मनवीर रावत,अवतार चौहान सुरेंद्र चौहान,अमर वत्रा आदि मौजूद थे।