देहरादून। श्री गुरु राम राय जी महाराज और श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज के जयकारों के बीच 90 फीट ऊंचे नए ध्वजदंड (श्री झंडे जी) को विधि-विधान के साथ श्री दरबार साहिब लाया गया। इस पावन अवसर पर देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु (संगत) शामिल हुए और इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बने।
सुबह 6:30 बजे शुरू हुआ भक्ति यात्रा का सफर
रविवार सुबह 6:30 बजे श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, बॉम्बे बाग में संगतों का आगमन शुरू हुआ। यहां श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने संगत को दर्शन और आशीर्वाद दिया। अरदास के बाद सुबह 8:00 बजे संगतों ने नए ध्वजदंड को कंधों पर उठाकर श्री दरबार साहिब के लिए प्रस्थान किया।
शहर में भक्ति का माहौल
संगत ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर भजन-कीर्तन करते हुए पथरी बाग, टीएचडीसी चौक, महंत इन्दिरेश अस्पताल, लाल पुल चौक, मातावाला बाग और सहारनपुर चौक से होते हुए सुबह 9:30 बजे श्री दरबार साहिब में प्रवेश किया। पूरे मार्ग में श्रद्धालुओं ने फूल बरसाकर संगत का स्वागत किया।
दून घाटी गूंजी गुरु महाराज के जयकारों से
संगतों ने श्री गुरु राम राय जी महाराज और श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज के जयकारे लगाए, जिससे पूरी दून घाटी भक्तिमय हो उठी। मार्ग में जगह-जगह संगत के लिए शर्बत, पानी, फल और लंगर की व्यवस्था की गई थी।
साल के पेड़ से बना नया ध्वजदंड
करीब दो महीने की मेहनत से साल के पेड़ की लकड़ी से तैयार किए गए 90 फीट ऊंचे ध्वजदंड को पूरी परंपरा और विधि-विधान के साथ श्री दरबार साहिब लाया गया। श्री झंडे जी मेले की तैयारियों के चलते शनिवार देर शाम से ही श्री दरबार साहिब परिसर में विशेष चहल-पहल शुरू हो गई थी।
19 मार्च को होगा ऐतिहासिक झंडा आरोहण
19 मार्च को श्री दरबार साहिब में श्री झंडे जी का आरोहण होगा, जिससे ऐतिहासिक श्री झंडा महोत्सव का विधिवत शुभारंभ होगा। श्री दरबार साहिब प्रबंधन और श्री झंडा मेला आयोजन समिति ने संगत के ठहरने, सुरक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था की पूरी तैयारी कर ली है।
लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद
श्री दरबार साहिब प्रबंधन के अनुसार, इस बार लाखों की संख्या में संगतें इस पावन अवसर का साक्षी बनने के लिए देहरादून पहुंचेंगी। संगतों के ठहरने के लिए श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल बिंदाल, तालाब, राजा रोड, भंडारी बाग, पटेल नगर सहित अन्य धर्मशालाओं में व्यवस्था की गई है।
श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज का संदेश
श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने कहा,
“श्री झंडा महोत्सव प्रेम, सद्भाव, भाईचारा और मानवता का प्रतीक है। इसमें सभी धर्मों के लोग शामिल होकर श्री गुरु राम राय जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। इस बार भी महोत्सव पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा।”
संगतों के लिए विशेष इंतजाम
- ठहरने के लिए प्रमुख धर्मशालाओं और स्कूलों में व्यवस्था
- लंगर, पानी और शर्बत की सेवा
- सुरक्षा के लिए मेला थाना
- स्वास्थ्य सुविधा के लिए मेला अस्पताल
श्री झंडा महोत्सव देहरादून की आस्था और परंपरा का प्रतीक है, जो हर साल लाखों संगतों को एकजुट करता है। इस वर्ष नए ध्वजदंड के आरोहण के साथ भक्तिमय माहौल और श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक होगा।