सोशल मिडिया पर कुछ स्क्रीन शॉट काफी तेज़ी से वायरल हो रहे हैं ।जिसमे उतराखण्ड के सम्मानित सदन विधायक ने अपने नाम के आगे डॉक्टर लगाया हुआ हैं।
अब सोशल मिडिया पर यूजर लगातार बोल रहे हैं कि आखिर टिहरी विधायक जी आपने ये फर्जी डॉक्टरी उपाधि आपने ली कहाँ से है?
दरअसल,टिहरी विधायक धन सिंह नेगी ने अपने नाम से बोर्ड बनवाये और उनके फोटो अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर डाल दिए ।
अब इन बोर्डो पर विधायक धन सिंह नेगी ने अपने नाम के आगे डॉक्टर लिखवा लिया ।
साथ ही मन्दिरो के बोर्ड अपने नाम से लगाए जिसकी पहले तो कोई जरूरत नहीं थी क्यूंकि पहले से ही इन जगहों पर बोर्ड लगे हुए थे ।
बोर्ड लगाए तो लगाए दूसरा माँ चन्द्रबदनी सिद्धपीठ है लेकिन विधायक जी ने सिद्धपीर लिखवा दिया।साथ ही सुरकण्डा माता मन्दिर को विधायक जी ने जिस पर्वत पर दर्शाया हैं वह बिल्कुल तथ्यहीन हैं ।
अब ये भी अगर माने कि,ये बोर्ड बनाने वाले की ग़लती हैं न कि,विधायक धन सिंह नेगी की तो बोर्ड बन जाने के बाद उनको पढ़ा तो होगा और पढ़कर भी अपने ऑफिसियल फेसबुक एकाउंट से ऐसी गलत, भ्रामक और हिन्दू आस्था को चोट पहुंचाने वाली जानकारी पोस्ट कर दी ।
ये पहली बार नहीं हैं जब विधायक जी ने ऐसा किया हो पहले भी बिना देखे कॉपी पेस्ट के मामले आ चुके है ।भाजपा के विधायक पार्टी की किरकिरी कराने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं ।
पर्वतजन ने विधायक धन सिंह नेगी से बात करने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने कॉल नहीं उठाई ।