हरिद्वार :-
विकास खण्ड बहादराबाद की न्याय पंचायत लालढांग में अनियमितता और गबन का खुलासा हुआ हैं । मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर दो व्यक्तियों के द्वारा न्याय पंचायत लालढांग में अनियमितता और गबन की शिकायत दर्ज कराई गई थी , विभागीय जांच में शिकायत सही पाए जाने के बाद सख्य कार्यवाही कि गई हैं ।
सोहन सिंह निवासी दुधलदायलवाला के द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज की गई थी कि, ग्राम पंचायत सजनपुर पीली के ग्राम बहरपीली में धरातल पर कार्य किए बिना ही फर्जी प्रक्रिया से अकुशल जॉब धारकों को लगभग ₹78000 फर्जी तरीके से भुगतान किया गया है ।
शिकायत की जांच नंदन कुमार तत्कालीन खंड विकास अधिकारी बहादराबाद के द्वारा कराई गई एवं विभागीय जांच में शिकायत सही पाई गई। जिसके उपरांत खण्ड विकास अधिकारी के द्वारा जिला विकास अधिकारी हरिद्वार को दोषी अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए पत्र प्रेषित किया गया।
वही दूसरी शिकायत हँसराज सिंह नायक निवासी दूधलदयालवाला के द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन शिकायत दर्ज की गई थी कि, न्याय पंचायत लालढांग में कुशल श्रमिक के रूप में एक महिला के वाउचर लगाकर 50,000 से ऊपर की रकम ग्राम विकास अधिकारी की सहमति से निकाली गई है, जबकि कुशल श्रमिक के बावचर सिर्फ बीएफटी ही लगा सकता है, फर्जीवाड़े की शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की गई थी।
विभागीय जांच में शिकायत की पुष्टि हुई जिसके बाद ग्राम्य विकास विभाग के द्वारा सख्त रवैया अपनाते हुए विभागीय कार्यवाही के साथ साथ ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की गई ।