बड़ी खबर: देर रात यूनिवर्सिटी छात्रों ने किया हुड़दंग। पुलिस ने सिखाया सबक ..

देहरादून, 17 जुलाई 2025।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बिधौली इलाके में देर रात वाहन में हुड़दंग मचाने वाले तीन बीटेक छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ये तीनों छात्र हरियाणा और पटना से पढ़ाई के लिए देहरादून आए हैं और बिधौली स्थित एक निजी यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत हैं। पुलिस ने छात्रों की उनके परिजनों की मौजूदगी में काउंसलिंग कराई और संबंधित यूनिवर्सिटी को अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेज दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार छात्रों में 19 वर्षीय पारस (जनपद यमुनानगर, हरियाणा), 20 वर्षीय अंकुश कुमार (पटना) और 20 वर्षीय मंदीप (करनाल, हरियाणा) शामिल हैं। यह छात्र एक कार से रात में सड़क पर तेज गति और शोरगुल करते हुए हुड़दंग मचा रहे थे। पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार किया और हुड़दंग में प्रयुक्त कार को सीज कर दिया।

पूछताछ में छात्रों ने स्वीकार किया कि वे बिधौली की एक यूनिवर्सिटी में बीटेक के छात्र हैं। पुलिस ने छात्रों के परिजनों को बुलाकर उनकी काउंसलिंग कराई और भविष्य में ऐसी गतिविधियों से दूर रहने की हिदायत दी गई। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी प्रशासन को तीनों छात्रों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी गई है।

पीजी मालिक पर भी हुई सख्त कार्रवाई

जांच के दौरान यह भी सामने आया कि जिन पीजी में छात्र रह रहे थे, उनके सत्यापन की प्रक्रिया पूरी नहीं की गई थी। इस पर पुलिस ने 83 पुलिस एक्ट के तहत PG संचालक पर ₹10,000 का जुर्माना लगाया है।

शहर में छात्रों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी

देहरादून में बाहर से आने वाले छात्रों की बढ़ती संख्या के बीच, कुछ युवा अनुशासनहीनता और हुड़दंग जैसी गतिविधियों में शामिल पाए जाते हैं। इसे रोकने के लिए एसएसपी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को ड्रग्स फ्री कैंपस अभियान के तहत कॉलेजों और यूनिवर्सिटियों में निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। कानून का उल्लंघन करने वाले छात्रों पर सख्त कार्रवाई के साथ-साथ काउंसलिंग की व्यवस्था भी की जा रही है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!