देखिए वीडियो: यहाँ भी विदाई पर फूट-फूट कर रो पड़े स्टूडेंट्स और प्राचार्य

जगदम्बा कोठारी
ऋषिकेश शहर के सबसे पुराने विद्यालय श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य दिवाकर भानुप्रताप सिंह रावत आज अपने पद से सेवानिवृत हुए तो उनकी विदाई पर विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्रायें फूट फूटकर रोने लगे।

देखिए वीडियो  

https://youtu.be/1fq1NH7yGGQ

 

शिक्षक रावत 38 सालों से विद्यालय मे अपनी सेवायें दे रहे थे। छात्रों के साथ दोस्ताना रवैये के चलते वह विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं के प्रिय गुरू जी थे। जीव विज्ञान के प्रवक्ता रहे श्री रावत आये दिन गरीब विद्यार्थियों की मदद किया करते थे, जिस कारण राज्य सरकार इनको ‘सर्वोच्च शिक्षा सम्मान’ से भी पुरस्कृत कर चुकी है।

38 साल की सेवा के बाद विदाई पर विद्यालय के बच्चों का अपने प्रति प्यार देखकर प्रधानाचार्य भी भावुक हो गये और अपने आंसुओं को नहीं रोक सके। प्रधानाचार्य की इस अश्रुपूर्ण विदाई की चर्चा पूरे शहर मे हो रही है।
कुछ दिन पहले उत्तरकाशी के एक शिक्षक को भी इसी प्रकार की भावुक विदाई मिल चुकी है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!