Ad
Ad

सुखिढांग क्षेत्र में प्रभावित मजदूरों को क्षेत्रीय युवा बांट रहे राहत सामग्री

स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रभावित, ग्राम पंचायत धूरा के युवा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सेवा करने की ठानी। उनके सहयोग से बृजनगर सुखिढांग में नेपाल एवं भारत के अन्य राज्यों से मजदूरी करने आये गरीब मजदूरों को राहत हेतु खाद्य सामग्री, आटा, चावल, दाल, सब्जी, अंडे आदि का वितरण किया गया।
यह मजदूर सुखिढांग, बृजनगर, अमरु बैंड केपास झुग्गी बना कर रह रहे हैं। कुछ चल्थी की ओर से आए बाहरी राज्यों एवं नेपाल के मजदूरों को भी राहत सामग्री, आटा चावल दाल और सब्जी, अंडे आदि का वितरण ग्राम धूरा के युवाओं द्वारा बृजनगर में किया गया और यथासंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया है।


ग्राम धूरा के युवा सामाजिक कार्यकर्ताओं में मदन सिंह राणा, आशीष राणा, ललित चौड़ाकोटी, बबलू राणा, संजय रावत, ग्राम प्रधान कमल किशोर एवं आरजीबी कंपनी के ऑपरेटरों नवीन राठौड़, आशु भाई, मंगल सिंह आदि क्षेत्रीय निवासियों द्वारा इस राहत कार्य में विशेष सहयोग दिया गया।
धूरा के ग्राम प्रधान कमल किशोर ने जिला प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द इन गरीब मजदूरों को राहत हेतु खाद्य सामग्री पहुंचाने और इनकी घर वापसी की व्यवस्था करवाएं।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!