कमल जगाती/नैनीताल
उत्तराखण्ड के नानकमत्ता का एक वाइरल वीडियो खासा चर्चाओं में है, जिसमें एक व्यक्ति तलवार लहराते हुए जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि पुलिस ने इस व्यक्ति के खिलाफ स्मैक तस्करी का मुकदमा दर्ज कर गिराफ्तार किया है।
ऊधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता में दबंगो के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें अब किसी की परवाह नहीं रह गई है। अपराधी बेख़ौफ़ होकर दिनदहाड़े मारपीट कर रहे हैं। तलवारबाज एक बदमाश का तलवार लहराते हुए वीडियो कैमरे में कैद हुआ है। सितारगंज ब्लॉक के ग्रामसभा ध्यानपुर के प्रधान समर सिंह और उसके भाई बलविंदर सिंह ने अपने साथियों के साथ ध्यानपुर के वार्ड मेंबर के प्रस्तावक के घर जाकर जमकर गुंडागर्दी और मारपीट की। उन्होंने वार्ड मेंबर के प्रस्तावक का उसके घर से ही अपहरण कर लिया।
बताया जा रहा है कि प्रधान समर सिंह, तलवार लेकर रोशन सिंह के घर घुस गया और उसके साथ मारपीट की। आरोपी समर सिंह ने पीड़ित रोशन सिंह का अपहरण किया और उसे अपने घर के कमरे में बंद कर लिया।
सूत्रों के अनुसार इसके बाद आरोपी ने पीड़ित की जमकर पिटाई की। इस पूरे मामले में पहले तो वार्ड मेम्बर के प्रतावक रोशन सिंह के साथ, घर में घुसकर नंगी तलवार लेकर मारपीट की गई। पुलिस ने मामले की जांच में पाया कि जो आरोप रोशन सिंह के ऊपर लगाए गए हैं, वह निराधार हैं और मामला कुछ दूसरा ही है।
अब मामले के सोशियल मीडिया में वायरल होने के बाद एस.एस.पी.उधम सिंह नगर ने कहा कि जो वीडियो वायरल हो रहा है उसके बारे में नानकमत्ता पुलिस द्वारा उन्हें बताया गया है कि प्रधान और वार्ड मेंबर के बीच दो दिन पहले ही समझौता हो चुका है। उसके बाद यह वीडियो वायरल हुआ है। उन्होंने नानकमत्ता पुलिस को पूरे मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दे दिए हैं।