Ad
Ad

वायरल न्यूज़ : टीचर के तबादले पर बिलख उठी केलसू घाटी

कुछ दिनों से उत्तरकाशी राजकीय इंटर कॉलेज भंकोली सोशल मीडिया में छाया हुआ है। यहां के शिक्षक आशीष डंगवाल का ट्रांसफर क्या हुआ कि यहां के लोग अभिभावक और बच्चे बेहद भावुक हो गए।

अध्यापक डंगवाल ने भावुक करने वाली तस्वीरों के साथ अपने फेसबुक वॉल पर लिखा,-” मेरी प्यारी केलसू घाटी आपके लगाव, आपके प्यार, आपके सम्मान, आपके अपनेपन के आगे मेरे हर एक शब्द फीके हैं। सरकारी आदेश के सामने मेरी मजबूरी थी, मुझे यहां से जाना पड़ा। मुझे इस बात का बहुत दुख है।”

अध्यापक डंगवाल आगे लिखते हैं,-” मेरे प्यारे बच्चों हमेशा मुस्कुराते रहना, आप लोगों की बहुत याद आएगी।”

ग्रामीण महिलाएं तो अध्यापक के गले लग कर रो पड़ी। आंसुओं के साथ ग्रामीणों ने शिक्षक को ढोल दमाऊ के साथ शानदार विदाई दी।

मूल रूप से रुद्रप्रयाग के रहने वाले आशीष तीन साल पहले उत्तरकाशी के दुर्गम राजकीय इंटर कॉलेज केलसू घाटी में तैनात हुए थे। प्रवक्ता भर्ती परीक्षा में प्रथम स्थान आने पर उनका यहां से तबादला हो गया था।

तीन साल में अध्यापक, स्कूली बच्चों और गांव वालों के दिल में जो जगह बनाई, उसने विदाई के अवसर पर पूरी केलसू घाटी की आंखें नम कर दी।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!