Ad
Ad

बड़ी खबर : ₹2000 की रिश्वत लेते तकनीकी सहायक को रंगे हाथ दबोचा

चीला पावर हाउस में तैनात तकनीकी सहायक को विजलेंस की टीम ने ₹2000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया।

तकनीकी सहायक विभागीय प्राधिकार पत्र बनाने के एवज में ₹2000 की रिश्वत ले रहा था।

दरअसल ,15/12/23 को एक शिकायती पत्र पुलिस अधीक्षक, सतर्कता सैक्टर देहरादून को दिया गया जिसमे शिकायतकर्ता ने लिखा कि,उसके पिताजी जो चीला पावर हाउस जिला पौड़ी गढ़वाल से करीब 16-17 वर्ष पूर्व सेवानिवृत हुये थे, जिनका गले के कैंसर के उपचार हेतु गुडगाँव हरियाणा के मैदान्ता अस्पताल में विभागीय प्राधिकार पत्र की आवश्यकता होने के दृष्टीगत उक्त प्रमाण पत्र बनाने के एवज में चीला पावर हाउस में तैनात लिपिक किशन अग्रवाल द्वारा 2000/रू0 रिश्वत की माँग की जा रही है। 

शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था, ऐसे भ्रष्ट सरकारी कर्मचारी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही चाहता था ।

उक्त शिकायत पत्र पर सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर देहरादून द्वारा गोपनीय जाँच किये जाने पर प्रथम दृष्टया सही पाये जाने पर तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया गया।

नियमानुसार कार्यवाही करते हुए आज पावर हाउस में तैनात तकनीकी सहायक अभियुक्त किशन अग्रवाल, पुत्र श्री रौनक राम निवासी वार्ड न0-01 मिस्सरवाला थाना डोईवाला गुरूद्वारे के पास देहरादून हाल म०न0-07 चीला प्रोजेक्ट कालोनी चीला पौड़ी गढवाल को शिकायतकर्ता से रू0 2000/रू0 की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। 

अभियुक्त से पूँछताछ जारी है, उक्त प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा । निदेशक सतर्कता महोदय द्वारा ट्रैप टीम को नकद पुरुस्कार की घोषणा की गयी ।

Read Next Article Scroll Down
- Advertisment -

Related Posts