दुखद : पौड़ी जनपद के क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक और मौत

पौड़ी,दिनांक-18 मई
रिपोर्ट-मुकेश बछेती
जनपद पौड़ी के थलीसैंण ब्लॉक में दिल्ली से आए प्रवासी को मौत हो गयी है जोकि सरकारी विद्यालय में बीते 2 दिनों से कोरेंटिन में था,उसकी आज सुबह मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार 31 वर्ष का संजय पटवाल पहले से ही दमे का मरीज था और आज सुबह ही संजय को अस्थमा का दौरा पड़ने के कारण उसकी मृत्यु हो गई।

बाइट1-धिराज सिंह गब्रयाल,जिलाधिकारी पौड़ी

https://youtu.be/mulJgjcgtaU

वहीं मौके पर स्थानीय प्रशासन की ओर से शव को पोस्टमार्टम के लिए कोटद्वार भेजा जा रहा है। संजय के साथ दो अन्य लोगों को भी उस विद्यालय में कोरेंटिन थे, जिन्हें अब आइसोलेट करने के लिए पौड़ी लाया जा रहा है।

जिलाधिकारी पौड़ी धिराज सिंह गब्र्याल ने बताया कि 3 लोग 2 दिन पूर्व दिल्ली से थलीसैंड ब्लॉक पहुंचे थे जिन्हें नियमानुसार 14 दिनों के लिए सरकारी विद्यालय में कोरेंटिन किया गया था।

वहीं 31 वर्षीय संजय पटवाल को कल देर रात अस्थमा का अटैक पड़ा। जिससे उनकी आज सुबह मृत्यु हो गई। उनकी पत्नी की ओर से बताया गया कि उन्हें पहले भी इस तरह के दौरे पड़ते थे वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए कोटद्वार भेजा जा रहा है और अन्य दो लोगों को आइसोलेट करने के लिए पौड़ी लाया जा रहा है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!