इंद्रजीत असवाल
पौड़ी गढ़वाल
थाना सतपुली–
आम जन को कोविड संक्रमण से बचाव के लिये एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को कढ़े निर्देश दिए गए है| जिसके तहत थाना सतपुली द्वारा बीते तीन दिनों में सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर बिना मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस का उलंघन करने वाले कुल 90 लोगो के विरुद्ध जुर्माने की कार्यवाही की गयी है।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल द्वारा बताया गया कि वर्तमान में कोविड संक्रमण की दर बढ़ रही है। ओर ऐसे में जो भी व्यक्ति कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए पाया जाएगा, ऐसे लोगो के विरुद्ध आपदा अधिनियम के तहत भी मुकदमे दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
साथ ही साथ उन्होंने आम जन से अपील करते हुए कहा कि, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये सभी को मास्क पहनने व भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर अनावश्यक रूप से जाने से बचना चाहिये।
वहीं कॉमर्शियल वाहनों में आधी सवारी बिठाने व हर सवारी को मास्क पहनाए ड्राइवर सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का पूर्ण पालन करना चाहिए।