नरेंद्रनगर:
बसंत पंचमी के अवसर पर आज टिहरी राजमहल में टिहरी नरेश व महारानी की उपस्थिति में तय किया गया कि भगवान बद्रीनाथ जी के कपाट 18 मई 2021 को प्रात:काल 4:15 बजे खोले जाएंगे। गाडू घड़ा यात्रा 29 अप्रैल को होगी।
करोड़ों हिंदुओं की आस्था का केंद्र भगवान बदरी विशाल के कपाट आगामी 18 मई को श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए खुल जाएंगे। आज बसंत पंचमी के पावन अवसर पर नरेंद्रनगर राजमहल में यह तिथि घोषित की गई।
धाम के कपाट खुलने की तिथि हर वर्ष बसंत पंचमी के अवसर पर घोषित किया जाता है। यह पंरपरा प्राचीनकाल से ही चली आ रही है।
धाम के धर्माधिकारी आचार्य भुवनचंद्र उनियाल और टिहरी राजपुरोहित कृष्ण प्रसाद उनियाल का कहना है कि वसंत पंचमी देवी सरस्वती का जन्म दिन होने के कारण बहुत ही शुभ माना जाता है।
इस मौके पर टिहरी राजपरिवार के नरेंद्रनगर स्थित राजमहल में मुख्य रावल, धर्माधिकारी, वेदपाठी और कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।