स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के प्रमुख हरेला पर्व के अवसर पर आज वन विभाग ने भूमियाधार हिल पर पौधरोपण कार्यक्रम रखा, जिसमें विधायक, आई.जी., जिलाधिकारी, वन संरक्षक, एस.डी.एम.समेत डी.एफ.ओ.व बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे । विधायक ने कहा कि, इस क्षेत्र को उन्होंने गोद ले लिया है और इसे माधव वाटिका बना दिया है ।
नैनीताल के बुमियाधार में जी.बी.पंत हाई एल्टीट्यूड नैनीताल ज़ू, हिमालयन बोटानिकल गार्डन, नयना देवी हिमालयन बर्ड कंजर्वेशन की तरफ से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
हरेले के दिन 16 से 23 जुलाई को हरेला महोत्सव के तहत भूमियाधार क्षेत्र में वट, पाकड़, अंजीर, नीम, गुलर, इमली, बांस, हरड़, सेब काफल, पीपल, जामुन, उतीस, बुरांश, बोतल ब्रश, फलदार वृक्ष समेत 27 प्रजाति के कुल 250 पौंधे लगाए जा रहे हैं ।
वर्तमान में अति आवश्यक ऑक्सीजन के लिए वन सम्पदा को बढ़ाने के लिए वृक्ष लगाने की अनिवार्यता बढ़ गई है । वृक्षारोपण से पहले एक सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक संजीव आर्या ने उद्घाटन कर पौंधा लगाया और सभी प्रदेशवासियों को हरेले की शुभकामनाएं दीं ।
विधायक ने कहा कि, वन विभाग के साथ मिलकर क्षेत्र को गोद लेकर माधव वाटिका बनाई है । इसके अलावा समाजसेवियों ने भी इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । वन विभाग के अधिकारी कार्यक्रम की सफलता को लेकर गदगद दिखे ।