स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड में नैनीताल जिले के वीर भट्टी में भूस्खलन से चार दिन में खुला एन.एच. चंद घंटों बाद फिर से भूस्खलन के कारण बन्द हो गया है । राष्ट्रीय राजमार्ग में पहाड़ी से मलुवा आने के बाद दोबारा सड़क को बंद कर दिया गया है । पहाड़ी से गिरता मलुवा कैमरे में कैद हो गया है ।
नैनीताल से 17 किलोमीटर दूर ज्यूलिकोट के समीप वीर भट्टी में बीते शुक्रवार भूस्खलन से एन.एच.बन्द हो गया था । भारी भूस्खलन के बाद बन्द सड़क को खोलने का काम शनिवार से नैशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया(एन.एच.आर.ए.)ने शुरू किया । लगातार चार दिन काम करने के बाद आज सवेरे सड़क को साफ करके छोटे बड़े वाहनों के लिए खोला गया था । आज दोपहर में हल्की बरसात के बीच पहाड़ी से धीरे धीरे मलुवा गिरना शुरू हो गया । मलुवा सड़क में आकर जमा हो गया जिसके कारण वाहनों की आवाजाही कुछ दूरी पर रोक दी गई । मार्ग को खोलने की सूचना के बाद छोटे बड़े वाहनों को इस मार्ग की तरफ डाइवर्ट कर दिया गया था, जिन्हें मार्ग में मलुवा आने के बाद दोबारा वैकल्पिक मार्ग से भेजा गया । अब विभाग बरसात रुकने के बाद मलुवे को हटाने की तैयारी कर रहा है । ये राष्ट्रीय राजमार्ग(एन.एच.)दिल्ली से नैनीताल को जाने वाले मार्ग का एक्सटेंशन है जो ज्यूलिकोट, भवाली से होते हुए कर्णप्रयाग जाता है ।