जुबानी जंग का दौर शुरू। कांग्रेस नेता ने विधायक और सरकार को दी गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी
रिपोर्ट- सतपाल धानिया
विकासनगर। सहसपुर विधानसभा में अब जुबानी जंग शुरू हो चुकी है। दो बार से लगातार विधायक सहदेव पुंडीर पर कॉंग्रेस नेता आजाद अली ने गंभीर आरोप लगाये है। आजाद अली ने कहा कि, सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर विधानसभा को नरक बनाने पर उतारू है। पहले विधायक सहदेव पुंडीर ने विधानसभा में कूड़ा निस्तारण केंद्र लगाकर लोगों के जीवन से खिलवाड़ करने का काम किया हुआ है और अब सहसपुर विधानसभा में पशु निस्तारण केंद्र लगाने जा रहें है। जिससे क्षेत्र में गंभीर बीमारियां फैलेगी।
पत्रकार वार्ता में आजाद अली ने कहा कि, सहसपुर विधायक बिल्कुल हीं निष्क्रिय हो चुके है। उन्हें अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। विधानसभा की जनता त्राहिमाम कर रही है और विधायक साहब ऐशो आराम में मग्न है। आजाद अली ने आज चेतावनी देते हुए कहा कि, अगर क्षेत्र में पशु निस्तारण केंद्र बनाया गया तो विधायक और सरकार को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। क्षेत्र की जनता के जीवन से जिस तरह सरकार और विधायक खिलवाड़ करने पर आमादा है। उसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाऐगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि, सहसपुर विधानसभा में कोरोना चरम पर पहुंच गया है। लेकिन विधानसभा में कोई भी अच्छा हॉस्पिटल नहीं है और न ही कोविड टेस्ट ही कराए जा रहें हैं। कोरोना महामारी को लेकर विधायक सहसपुर बिल्कुल भी गंभीर नहीं हैं और ख़ुद कोरोना के डर से घरों में दुबके हुए हैं। आजाद अली ने चेतावनी भरे लहजे में क़हा हैं कि, अगर जल्द ही कोरोना महामारी को लेकर सरकार गंभीर नहीं हुयी तो सड़कों पर उतरकर आन्दोलन किया जाऐगा। साथ ही उन्होंने कहा कि, मानको को ताक पर रखकर शीशमबाड़ा में बनाए गए कूड़ा निस्तारण को अगर सरकार जल्द ही कही और शिफ्ट नहीं करती हैं, तो उग्र आन्दोलन छेड़ने को बाध्य होना पड़ेगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।