चोरों ने तोड़े स्कूल के आठ ताले। लाखों का हुआ नुकसान
– हल्के सामान चोरी कर वजनी सामान को तोड़
रिपोर्ट- सूरज लडवाल
चम्पावत। जिले के लधौली स्थित राइंका दुबचौड़ा में बीती रात चोरों ने कीमती सामान उड़ा लिया। चोरी को अंजाम देने के लिए शातिर चोरों ने विद्यालय के आठ ताले तोड़ डाले। जिसके बाद हल्का सामान उड़ा ले गए और वजनी सामान को तोड़ दिया। जिसके बाद विद्यालय प्रशासन के द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी चम्पावत व थाना चम्पावत को पत्र भेज सूचना दे दी गई है। विद्यालय प्रशासन का कहना है कि, इससे पूर्व भी विद्यालय में कई बार तोड़-फोड़ हो चुकी है। चोरों द्वारा लगभग चोरी व तोड़फोड़ को मिलाकर लाखों की संपत्ति का नुकसान किया है। जिसके बाद विद्यालय परिवार ने इस घटना के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।
इधर पाटी ब्लॉक में भी कई विद्यालयों में चोरी व तोड़-फोड़ के मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन शातिर चोरों का कोई भी सुराग नहीं लग पा रहा है। एक अनुमान के मुताबिक कोविड- 19 बीमारी के बाद हुए लॉकडाउन से प्रत्येक गाँवों के अधिकांश प्रवासी मजदूरों की घर वापसी हुई है और बेरोजगारी का आलम भी पहले से काफी बदतर है। बेरोजगारी में चोरी, डकैती जैसी वारदातों को अंजाम दिया गया होगा। बहरहाल चोरी की घटना की जांच चल रही है। विद्यालय स्टाफ के अनुसार स्मार्ट क्लास, लैब, मध्याहन कक्ष, कार्यालय सहित कुल आठ कमरों के ताले तोड़े गए हैं। जिनमें से चोरों द्वारा कुछ सामान चुराया गया है औऱ अधिकांश सामान तोड़ दिया गया। जिसमें लाखों का नुकसान हुआ है। विद्यालय स्टाफ के अनुसार विद्यालय में किसी भी प्रकार के चौकीदार की व्यवस्था नहीं है। जिससे लगातार विद्यालय में तोड़-फोड़ की घटनाएं सामने आ रही हैं।