रिपोर्ट-विशाल सक्सेना
दिनेशपुर ।
कई करोड़ की लागत से नगर पंचायत द्वारा बन रही हॉट मिक्स सड़क की गुणवत्ता को लेकर वार्ड वासियों ने कार्य को रुकवा दिया । इस दौरान उन्होंने धरना प्रदर्शन कर सड़क को उच्च गुणवत्ता के साथ बनाने की मांग की ।
इन दिनों नगर पंचायत द्वारा पूरे नगर की हॉट मिक्स सड़क बनाने का कार्य किया जा रहा है । इसकी गुणवत्ता को लेकर तमाम वार्ड के लोगों ने हो हल्ला किया । तो शुक्रवार को नगर के वार्ड तीन माता साहिब कौर गुरुद्वारा मार्ग निर्माण के दौरान वार्ड के तमाम लोगों ने धरना प्रदर्शन कर कार्य को रुकवा दिया।
उनका कहना था कि, सड़क को मानकों के हिसाब से बनाया जाए । वार्ड वासियों का आरोप था कि, सड़क निर्माण में लापरवाही बरती जा रही है । जिस कारण मानकों का उल्लंघन किया जा रहा है ।
उन्होंने कहा सड़क जिस हिसाब से बनाई जा रही है एक बरसात भी झेल नही पाएगी । उन्होंने सड़क को गुणवत्ता और मानकों के हिसाब से बनाने की मांग की ।
इस मौके पर बाबा गुरदेव सिंह , दलविंदर सिंह ,रवि कुमार , जसवीर सिंह , कुलवंत सिंह, कुलवीर सिंह , मंजीत सिंह , गगनदीप सिंह ,डॉ बलवंत सिंह, सतनाम सिंह, मुकेश यादव, राजकुमार गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।