रिपोर्ट/(कमल जगाती, नैनीताल) :-
नैनीताल जिले में ओखलकांडा के दूरस्थ क्षेत्र में एक जीप खाई में गिरने से तीन यात्रियों की मौत हो गई है और 6 लोग घायल हो गए हैं ।
अनियंत्रित जीप के गिरने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है । जीप में सवार छह अन्य लोगों में से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें ट्रीटमेंट के लिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा जा रहा है ।
घटना के बाद घायलों को ओखलकांडा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया ।