जनपद चमोली के पोखरी विकास खंड के ग्राम नागधार के स्वगीय रतन सिंह नेगी,का जन्म सन् 1939 को हुआ था। बड़े होकर ये भारतीय सेना में भर्ती हो गए, 3पैरा कमांडो में चले गये।
सन् 1965 में भारत पाकिस्तान लड़ाई में अपनी जांबाज दिखाते हुए अपने सैन्य साथियों के साथ बुरी तरह घायल हो चुके थे।और इनके गांव में यह सूचना दी गई।ये शहीद हो चुके हैं। गांव में बाद में पता चला कि ये जिन्दा हैं
इन्हें सैन्य द्वारा ईनाम गया। सन् 1971 में इन्होंने दुश्मनों के साथ फिर से लड़ाई लड़ी। और अपनी प्लाटून का नाम रोशन किया । सन् 1983 में ये आर्मी से रिटायर हुए थे। इसके बाद इन्हें उत्तर प्रदेश वन विभाग नौकरी मिली। स्वगीय रतन सिंह नेगी नागपुर पोखरी क्षेत्र से पैरा कमांडो में जाने वाले प्रथम व्यक्ति थे।विगत कुछ माह पूर्व से अस्वस्थ चलते रविवार को इनका देहान्त गया है। जिससे क्षेत्र में शौक़ की लहर दौड़ उठीं।